Uttarakhand Job: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने पशु चिकित्सा अधिकारी ग्रेड-2 के 91 पदों पर सीधी भर्ती निकली है। अभ्यर्थी 12 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकता है, आवेदन की अंतिम तिथि 2 नवंबर 2023 है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 21 वर्ष से 43 वर्ष होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क
पशु चिकित्सा अधिकारी ग्रेड-2 के 91 पदों के लिए अनारक्षित (Unreserved)/अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 150 रूपए, अनुसूचित जाति (SC)/ अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 60 रूपए, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 150 रूपए शुल्क लगेगा। जबकि दिव्यांग और अनाथ अभ्यर्थी के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा।
अनिवार्य शैक्षिक योग्यता
भारत में विधि द्वारा स्थापित एवं भारतीय पशु चिकित्सा परिषद से मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय से पशु चिकित्सा विज्ञान और पशुपालन (बी.वी.एस.सी. एण्ड ए.एच.) में स्नातक उपाधि या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी अन्य संस्था से उसके समकक्ष उपाधि या समय-समय पर यथा संशोधित भारतीय पशु चिकित्सा अधिनियम, 1984 (अधिनियम संख्या 52 सन् 1984) की धारा 2 के खण्ड (ग) में यथा परिभाषित कोई अन्य पशु चिकित्सा अर्हता, (ख) उत्तराखण्ड पशु चिकित्सा परिषद में सम्यक् रूप से पंजीकृत हो।
उम्मीदवार अधिक जानकारी और ऑनलाइन आवेदन के लिए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in पर विजिट करें।