अच्छी खबर: अब इन राशन कार्ड धारकों को गेंहू चावल के साथ मुफ्त मिलेगा मडुवा
Good news: now these ration card holders will get free Maduva along with wheat and rice
देहरादून: अब उत्तराखंड सरकार ने राशन कार्ड धारकों की जरूरत को ध्यान में रखकर एक और अहम बदलाव किया है। सरकार की तरफ से किये जा रहे इस बदलाव से सफेद और गुलाबी राशन कार्डधारकों को फायदा होगा। राज्य सरकार की तरफ से कार्ड धारकों को एक किलो मडुवा (रागी) मुफ्त देने का आदेश दिया गया है।
राशन कार्ड धारको सरकार बड़ा तोहफा देने वाली है। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड सरकार ने राशन कार्ड धारकों की जरूरत को ध्यान में रखकर एक और अहम बदलाव किया है। जिसके तहत अब सफेद और गुलाबी राशन कार्डधारकों को गेंहू चावल के साथ ही अब मडुवा भी मुफ्त मिलेगा।
मिली जानकारी के अनुसार राज्य सरकार की तरफ से कार्ड धारकों को एक किलो मडुवा (रागी) मुफ्त देने का आदेश दिया गया है। बताया जा रहा है कि सरकार द्वारा मोटे अनाज को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सस्ते गल्ले की दुकानों में मंडुवा देने की योजना बनाई गई है। योजना के तहत सफेद और गुलाबी कार्ड धारकों को प्रत्येक माह 1 किलो मुफ्त में मंडुवा अनाज दिया जाएगा।
बताया जा रहा है कि इस योजना की शुरुआत इस माह से हो रही है। मई माह से ही राशन कार्ड धारकों को मंडुवा दिया जाएगा। इसका आवंटन किया जा चुका है। योजना की शुरुआत पहले चरण में नैनीताल और उधम सिंह नगर में की जानी है। एक राशन कार्ड पर एक किलो मडुवा दिया जाएगा। इसे देने के बदले चावल की मात्रा एक किलो कम कर दी जाएगी।