पणजी: कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की गोवा इकाई ने यहां ‘सनर्बन ईडीएम’ उत्सव के आयोजकों पर भगवान शिव का अपमान करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. कांग्रेस नेता विजय भीके ने सनबर्न के आयोजकों के खिलाफ शुक्रवार रात मापुसा में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. वहीं, आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित पालेकर ने कहा कि राज्य सरकार को ‘सनातन धर्म’ को चोट पहुंचाने के लिए आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.
सूत्रों के अनुसार लोकप्रिय नृत्य संगीत महोत्सव ‘सनबर्न ईडीएम’ 28 दिसंबर को उत्तरी गोवा के वागाटोर में शुरू हुआ था और यह शनिवार 30 दिसंबर को समाप्त हो गया है.पालेकर ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने देखा कि उत्सव के दौरान भगवान शंकर की छवि का इस्तेमाल किया गया था. जब लोग नशे में थे और नाच रहे थे तब एलईडी स्क्रीन पर यह छवि दिखाई गई.