
देश में होली के पावन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी है। इस बाबत पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ‘देश के मेरे सभी परिवारजनों को होली की अनेकानेक शुभकामनाएं। स्नेह और सद्भाव के रंगों से सजा यह पारंपरिक पर्व आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा और नया उत्साह लेकर आए।’ वहीं राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा कि रंगों के त्योहार होली की आप सभी देशवासियों को बहुत बहुत शुभकामनाएं। यह पर्व सभी भारतवासियों में एकता, भाईचारा और सौहार्द बढ़ाए, ऐसी कामना करता हूं।
Best wishes to Madhya Pradesh’s Chief Minister, Dr. Mohan Yadav Ji on his birthday. He is making determined efforts to strengthen the state’s growth trajectory and improve lives of people. Praying for his long and healthy life. @DrMohanYadav51
— Narendra Modi (@narendramodi) March 25, 2024
रंगों के त्योहार होली की आप सभी देशवासियों को बहुत बहुत शुभकामनाएं!
यह पर्व सभी भारतवासियों में एकता, भाईचारा और सौहार्द बढ़ाए, ऐसी कामना करता हूं।#HappyHoli pic.twitter.com/pOKiUHValT
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 25, 2024
वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक्स पर लिखा, ‘सभी देशवासियों को रंग व हर्षोल्लास के महापर्व होली की हार्दिक शुभकामनाएँ। खुशियों का यह रंगोत्सव आप सभी के जीवन में समृद्धि व सद्भाव का रंग लाए और नई ऊर्जा के संचार का माध्यम बने।’ होली के अवसर पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, ‘होली के पर्व की आप सभी को अनंत शुभकामनाएँ। रंगो का यह त्योहार आपके जीवन में उल्लास, उत्साह और नई ऊर्जा का संचार करे। हैप्पी होली।’ होली के त्योहार पर बधाई देते हुए प्रियंका गांधी ने देशवासियों को होली मुबारक और ढेर सारी शुभकामनाएं दी है।