UP: गर्लफ्रेंड ने आधी रात को मिलने बुलाया था बगीचे में, पीछे-पीछे आ पहुंचे गांव लोग, फिर हो गया खेला
UP के देवरिया में आधी रात को बगीचे में रंगरेलियां मनाना प्रेमी युगल को महंगा पड़ गया. गर्लफ्रेंड ने अपने बॉयफ्रेंड को यहां मिलने के लिए बुलाया था. प्रेमी भी खुशी-खुशी आधी रात को बगीचे में पहुंच गया. दोनों अभी रोमांटिक हो ही रहे थे कि गांव के कुछ युवक वहां आ धमके. उन्हें पहले से ही भनक लग गई थी के प्रेमी जोड़ा यहां आने वाला है. बस फिर क्या था, गांव वालों ने आव देखा न ताव, युवक की लाठी-डंडे से पिटाई कर डाली. युवती को भी पीटा गया. दोनों के घर वालों को इसकी जानकारी दी गई. लड़की के घर वाले तब युवक से अपनी बेटी का निकाह करवाने की जिद पर अड़ गए. लेकिन युवक के घर वालों को ये रिश्ता मंजूर नहीं था. इसलिए वहां जमकर बवाल मचा.
घटना तरकुलवा थाना क्षेत्र के एक गांव की है. जानकारी के मुताबिक, यहां रहने वाली एक युवती का पड़ोस के रहने वाले एक युवक के साथ काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. वह चोरी-छिपे अक्सर मिला करते थे. मंगलवार की रात युवती ने अपने प्रेमी को गांव के दक्षिण तरफ स्थित बगीचे में मिलने बुलाया. तभी इस बात की भनक गांव के कुछ युवकों को लग गई. वो लड़की के पीछे लग गए और दोनों को रंगरेलिया मनाने रंगे हाथों पकड़ लिया. ग्रामीणों ने पहले दोनों की जमकर पिटाई की. फिर प्रेमी को एक कमरे में बंद कर दिया. उधर, सूचना मिलने पर युवक और युवती के परिजन भी मौके पर पहुंचे.