इटली G7 शिखर सम्मेलन: इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की मेजबानी और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति ने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा है. सात प्रमुख देशों के राष्ट्राध्यक्ष एक मंच पर जुटे और विभिन्न समसामयिक मुद्दों पर द्विपक्षीय वार्ता की. इस दौरान जॉर्जिया मेलोनी ने प्रमुख मेहमानों का गर्मजोशी से स्वागत किया. खासतौर पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ ली गई मेलोनी की वीडियो सेल्फी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
Hi friends, from #Melodi pic.twitter.com/OslCnWlB86
— Giorgia Meloni (@GiorgiaMeloni) June 15, 2024
G7 शिखर सम्मेलन के दौरान बनाए गए इस वीडियो में जॉर्जिया मेलोनी प्रधानमंत्री मोदी के साथ काफी प्रसन्न मुद्रा में दिखाई दे रही हैं. वीडियो में वह पीएम मोदी को मेलोनी टीम के सदस्य के रूप में परिचय करा रहीं हैं. जॉर्जिया हाथ हिलाते हुए और मुस्कराते हुए कहती हैं- हेलो… फ्रॉम द मेलोनी टीम. इस वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी भी मुस्कराते और हाथ हिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं.