केंद्र सरकार में सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को उनके विकास कार्यों के लिए जाना जाता है। सड़क निर्माण हो या हाईवे निर्माण, कुछ इनोवेशन हो या फिर अधिकारियों को लताड़ लगाना, नितिन गड़करी किसी चीज से परहेज नहीं करते हैं। घटिया कामों के लिए अधिकारियों को वो समय-समय पर लताड़ भी लगाते हैं। शनिवार को नितिन गडकरी और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस नागपुर में एक भूमि पूजन कार्यक्रम में मौजूद थे। इस दौरान गडकरी ने नेताओं, अधिकारियों और ठेकेदारों की जमकर क्लास ली। गडकरी ने कहा कि नेताओं को सिर्फ अपने बेटे की रोजगार की चिंता रहती है, आधे नेता तो इसी में लगे रहते हैं।
नितिन गडकरी ने कार्यक्रम के दौरान कहा, ”नेता बोलता है पत्नी को टिकट दो, चमचे को टिकट दो, ड्राइवर को टिकट दो , चौथा नाम नहीं रहता इनके पास। बहुत रहा तो बोलते हैं कि हमारी जात वाले को टिकट दो।” केंद्रीय मंत्री ने जनता से कहा कि उन्होंने एवं देवेंद्र फडणवीस में यह निर्णय लिया है कि हमें अपने बेटों की चिंता नहीं करनी है, आप लोगों के बेटे की चिंता करनी है। देवेंद्र जी की बेटी तो अभी काफी छोटी है।” उन्होंने आगे कहा, ”जो भी कांट्रेक्टर खराब काम करता है, उसे ब्लैक लिस्टेड किया जाए। जो भी खराब काम करता है, उस पर कड़ी कार्रवाई की जाए। कांट्रेक्टर को टर्मिनेट करो, क्योंकि लक्ष्मी दर्शन हम लोगों ने नहीं किया है। ठेकेदार याद रखें यदि खराब काम किया तो बुलडोजर उनके ऊपर चलेगा इसलिए अच्छा काम करो।”