
जम्मू-कश्मीर के पहले चरण की जिन 24 सीट जिन चुनाव है, उसमें दक्षिण कश्मीर के 16 सीटें है. पंपोर, त्राल, पुलवामा, राजपोरा, जैनापोरा, शोपियां, डी एच पोरा कुलगाम, देवसर, दूरु, कोकेरनाग, अनंतनाग पश्चिम, अनंतनाग, श्रीगुफवारा-बिजबहेड़ा, शंगस-अनंतनाग पूर्व और पहलगाम सीट शामिल है. जम्मू रीजन के चिनाब क्षेत्र के डोडा, किश्तवाड़ और रामबन के आठ विधानसभा क्षेत्रों में पहले चरण में आज मतदान होगा. यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस, नेशनल कॉफ्रेंस और निर्दलीयों के बीच होनी है.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 24 सीटों पर आज को मतदान होगा है.इन 24 विधानसभा सीटों पर कुल 219 उम्मीदवार मैदान में हैं. पहले फेज में दक्षिण कश्मीर क्षेत्र की 16 और जम्मू रीजन की आठ सीटों पर वोटिंग है. जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के फर्स्ट फेज में आज यानी 18 सितंबर को 7 जिलों की 24 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी. फर्स्ट फेज में 8 सीटें जम्मू डिवीजन और 16 सीटें कश्मीर घाटी में है. इसमें 23.27 लाख वोटर्स करेंगे 219 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला. सबसे ज्यादा 7 सीटें अनंतनाग और सबसे कम 2-2 सीटें शोपियां और रामबन जिले की हैं.