
Karva Chauth: वैसे तो करवाचौथ पर पत्नी अपने पति की लंबी उम्र के साथ-साथ हमेशा साथ रहने की भी कामना करती है, लेकिन मेरठ में थोड़ा कहानी उलटी हो गयी. दरअशल यहाँ पत्नी ने पहले तो पति से करवाचौथ की खूब शॉपिंग करवाई उसके बाद एक बेटे को लेकर अपने जीजा के साथ भाग गई. इतना ही नहीं पति ने करवाचौथ पर जो भी सामान दिलाया था उसे भी अपने साथ ले गई. अब पति को ऐसा धोखा मिलेगा ये उसने सोचा भी नहीं था. हालांकि पत्नी को जीजा के चंगुल से निकालने के लिए अब पति पुलिस से गुहार लगा रहा है.
खबर के अनुसार मेरठ के रहने वाले अशोक मजदूरी करता हैं. इनकी शादी चार साल पहले हुई थी. उनके एक बेटा भी है. करवाचौथ का त्योहार जब भी आया तभी अपनी पत्नी के साथ अशोक ने भी करवा चौथ का व्रत रखा. अशोक की पत्नी ने उसकी लंबी उम्र की दुआएं की, लेकिन इस बार अशोक के साथ बड़ा धोखा होगा ये उसने सोचा भी नहीं था.अशोक से उसकी पत्नी ने करवाचौथ की शॉपिंग के लिए कहा तो अशोक उसे बाजार ले गया और जितनी उसकी हैसियत थी उस हिसाब से शॉपिंग भी कराई. शॉपिंग करके दोनों घर चले गए, लेकिन करवाचौथ से पहले उसकी पत्नी और बेटा अचानक से लापता हो गए, काफी ढूंढा तो पता चला कि उसकी पत्नी जीजा राहुल के साथ भाग गई है, वो अकेले नहीं गई बेटे को भी साथ ले गई.