आम आदमी पार्टी ने शनिवार को होशियारपुर में ‘विकास क्रांति रैली’ में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने राज्य को 868 करोड़ रुपए की सौगात दी साथ ही पंजाब में मुफ्त बिजली और राशन की होम डिलीवरी का दावा किया. आप प्रमुख केजरीवाल ने कहा कि “आज का दिन पंजाब के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ गया है. उन्होंने कहा कि भगवंत मान होशियारपुर के लिए 868 करोड़ के पैकेज के विकास कार्यों का ऐलान कर रहे हैं. पहली बार होशियारपुर के विकास के लिए इतने बड़े प्रोजेक्ट एक साथ आ रहे हैं”.
https://twitter.com/i/broadcasts/1rmxPMdglnQKN
उन्होंने कहा कि पंजाब के अंदर सिर्फ 4 मेडिकल कॉलेज हैं. डेढ़ साल की आम आदमी पार्टी की सरकार में हमने 5 मेडिकल कॉलेज बनाने का ऐलान कर दिया. यूक्रेन के अंदर जब युद्ध हुआ तो पंजाब के बच्चे मेडिकल पढ़ाई छोड़कर पंजाब आये तब भगवंत मान ने पंजाब को मेडिकल एजुकेशन हब बनाने का फैसला लिया. उन्होंने कहा कि यहां से बीजेपी के सोमप्रकाश को आपने लोकसभा भेजा. क्या उन्होंने होशियारपुर में आकर जनता को शक्ल दिखाई? कैप्टन अमरिंदर सिंह और बादल इतनी बार पूरे कार्यकाल में होशियारपुर नहीं आये, जितनी बार भगवंत मान अपने डेढ़ साल के कार्यकाल में आ चुके हैं.
उन्होंने आगे कहा कि पंजाब में बिजली मुफ्त कर दी. राशन की होम डिलीवरी शुरू होने जा रही है. सरकारी दफ्तरों के अधिकारी घर आकर आपके काम करेंगे. ये स्कीम पंजाब में हम शुरू करने जा रहे हैं.पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि आज हम ये बताने आये हैं कि पंजाब में अब जनता के लिए काम होने लगे हैं. पंजाब में अस्पतालों की हालत सुधर रही है. मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं. 26 जनवरी तक पंजाब में तमाम सरकारी अस्पतालों में हर दवा मिलेगी, ये आदेश हमने जारी कर दिये हैं. जनता का पैसा जनता पर लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटें आम आदमी पार्टी जीतने वाली है.