मेटा अलर्ट और यूपी पुलिस की तत्परता से, 16 मिनट में बचा ली छात्रा की जान
सोशल मीडिया और टेक्नोलॉजी के मेल से एक बार फिर साबित हुआ कि वक्त पर उठाया गया कदम किसी की जिंदगी बचा सकता है

लखनऊ/बरेली: सोशल मीडिया पर डाली गई एक पोस्ट ने एक छात्रा की जान बचा ली। मामला बरेली का है, जहां एक छात्रा ने इंस्टाग्राम पर आत्महत्या के संकेत देते हुए पोस्ट डाली। जैसे ही पोस्ट अपलोड हुई, मेटा कंपनी ने तुरंत इसकी गंभीरता को भांपते हुए अलर्ट जारी किया और सीधे लखनऊ पुलिस मुख्यालय के सोशल मीडिया सेंटर को सूचना भेज दी।
मुख्यालय की टीम ने बिना समय गंवाए छात्रा की लोकेशन ट्रेस की और यह जानकारी पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कृष्णा तक पहुंचाई। डीजीपी ने तत्काल बरेली पुलिस को सक्रिय होने के निर्देश दिए। इसके बाद बरेली पुलिस की टीम 16 मिनट के भीतर छात्रा तक पहुंच गई और उसे सुरक्षित बचा लिया गया।
तकनीक और तत्परता का अद्भुत उदाहरण
यह पूरा घटनाक्रम दिखाता है कि कैसे टेक्नोलॉजी और पुलिस का तालमेल जिंदगी बचाने में मददगार बन सकता है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स द्वारा साझा की गई त्वरित जानकारी और यूपी पुलिस की प्रोफेशनलिज़्म ने मिलकर एक संभावित हादसे को टाल दिया।
डीजीपी ने टीम की सराहना की
डीजीपी राजीव कृष्णा ने बरेली पुलिस और लखनऊ सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम की सराहना की। उन्होंने कहा कि “पुलिस का मकसद सिर्फ अपराधियों को पकड़ना ही नहीं, बल्कि नागरिकों की जिंदगी बचाना भी है। यह उदाहरण पूरे देश के लिए संदेश है कि संकट की घड़ी में टेक्नोलॉजी और मानव संवेदनशीलता का सही इस्तेमाल कितना अहम है।”
परिवार ने जताया आभार
छात्रा के परिजनों ने यूपी पुलिस का आभार जताते हुए कहा कि अगर पुलिस समय पर मदद नहीं करती, तो बड़ा हादसा हो सकता था।