
देहरादून, 8 अगस्त: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में आपदा से जूझते लोगों के लिए राहत कार्य के बीच मौसम ने एक बार फिर मुश्किलें बढ़ा दी हैं। धराली में मूसलाधार बारिश पिछले एक घंटे से जारी है, जिससे इलाके में नई तबाही की आशंका गहरा गई है। मौसम विभाग ने जिले में अगले दो दिनों के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है, जिसने स्थानीय प्रशासन और बचाव दलों की चिंता बढ़ा दी है।
धराली गांव में सोमवार को हुई भीषण बारिश और बादल फटने की घटना के बाद हालात पहले से ही नाजुक हैं। मौसम में सुधार आने के बाद बुधवार सुबह बचाव अभियान ने रफ्तार पकड़ी थी और भारतीय वायुसेना के चिनूक और एमआई-17 हेलीकॉप्टरों की मदद से 270 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।
लापता लोगों की तलाश जारी, सेना और एनडीआरएफ कर रही संयुक्त ऑपरेशन
सेना के मुताबिक, 50 से अधिक लोग और एक जूनियर कमीशन ऑफिसर समेत नौ सैन्यकर्मी अब भी लापता हैं। हालांकि, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यह संख्या और अधिक हो सकती है।
लापता लोगों की तलाश और बचाव के लिए एनडीआरएफ के 69 जवान, दो खोजी कुत्ते और पशु-चिकित्सकों की एक विशेष टीम अभियान में जुटी है। बारिश के चलते मलबे और बहाव में फंसी कई जगहों तक पहुंचना बेहद चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है।
स्थानीय प्रशासन हाई अलर्ट पर
जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नदियों और नालों के किनारे न जाएं और सुरक्षित स्थानों पर रहें। प्रशासन ने बचाव कार्य के लिए अतिरिक्त संसाधन तैनात कर दिए हैं, वहीं मौसम की ताज़ा स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।