
बिहार: खगड़िया के मानसी थाना इलाके के एकनिया गांव में एक सनकी पिता ने पहले अपनी तीन बेटियों का गला रेता उसके बाद पत्नी को भी मौत के घाट उतार दिया. बाद में खुद भी फांसी के फंदे पर झूल गया. मानसी थाना इलाके के एकनिया निवासी मुन्ना यादव मुफस्सिल थाना के एक मामले में फरार चल रहे थे. देर रात को जब घर आए, तो किसी बात को लेकर पत्नी और बेटी से कहासुनी हो गई, जिसके बाद बारी-बारी से मुन्ना यादव ने 15 से 18 वर्ष के उम्र वर्ग की अपनी तीन बेटियों का गला रेत कर हत्या कर दी. इसके बाद पत्नी की भी हत्या कर दी और अंत में खुद भी फांसी लगा ली.
इस पूरे मामले को लेकर एसपी अमित कुमार ने कहा कि जिस समय मुन्ना यादव ने इस घटना को अंजाम दिया, उसके दो पुत्र भी छत पर सो रहे थे, लेकिन पिता की करतूत देखकर वहां से फरार हो गए. शायद इसी वजह से उनकी जान बच पाई है. एसपी अमितेष कुमार ने कहा कि पूरे मामले की जांच के लिए भागलपुर से एफएसएल की टीम बुलाई गई है और पूरे मामले की विस्तृत जांच की जाएगी.