देशफीचर्ड

कमलनाथ-नकुलनाथ के साथ-साथ ये नेता भी छोड़ सकते है कांग्रेस का हाथ, जाएंगे BJP में

खबर को सुने

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस के नेता काफी संख्या में भाजपा ज्वाइन कर रहे हैं। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता कमलनाथ अपने बेटे नकुलनाथ के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की अटकलें सामने आई हैं। कमलनाथ कल शाम अचानक दिल्ली पहुंच गए और मीडिया से बात करते हुए कहा कि कुछ भी होगा तो सबसे पहले आपको आकर बताऊंगा। कमलनाथ समर्थक विधायक और पूर्व विधायक भी दिल्ली पहुंच गए हैं। कहा जा रहा है कि 15 से ज्यादा विधायक 5 पूर्व विधायक और तीन महापौर भी कमलनाथ और नकुलनाथ के साथ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।

सूत्रों के मुताबिक देर रात तक इन सबकी पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक 19 फरवरी को कमलनाथ-नकुलनाथ भाजपा जॉइन को कर सकते हैं। पाला बदलने वाले नेताओं की संभावित लिस्ट इस प्रकार है- सुनील उईके, सोहन वाल्मीकि, विजय चौरे, निलेश उईके, सुजीत चौधरी, कमलेश शाह,
दिनेश गुर्जर, संजय उईके, मधु भगत, विवेक पटेल, लखन घनघोरिया, योगेंद्र सिंह, रजनीश सिंह, विक्की पटेल, सिद्धार्थ कुशवाहा और  इसके साथ ही मुरैना जबलपुर छिंदवाड़ा महापौर पर खास नजर रहने वाली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button