RJD विधायक सुधाकर सिंह ने विवादास्पद बयान दिया है. सुधाकर सिंह कैमूर में अपने समर्थकों को बिहार के बेलगाम अफसरों को कैसे ठीक करें ये बात बता रहे थे. वह बोलते-बोलते शब्दों की मर्यादा भूल गए. आरजेडी विधायक ने कहा कि अधिकारियों को ठीक करने का आसान तरीका है कि उनके मुंह पर थूक दो. डीएम के मुंह पर अगर सौ आदमी थूकेगा तो कौन दफा लगाकर वह आपको जेल भेजेगा. इसमें कोई दफा नहीं लगेगा.
आरजेडी विधायक ने अधिकारियों पर थूकने, उन्हें जूतों की माला पहनाने को लोहियावादी तरीका बताया. लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आप इनका विरोध लाठी-डंडा चला के कीजिएगा. सिर फोड़िएगा तो आपके उपर 302 या 307 का केस हो जायेगा. मैंने जो बताया वह तरीरा अपनाइयेगा तो कुछ नहीं होगा क्योंकि ये गांधीवादी तरीका है वह गांधीवादी हैं इसलिए ये गांधीवादी तरीका बताया. ऐसा करके देखिये, अधिकारी इस्तीफा देकर भाग जायेगा.
रविवार को भभुआ शहर के लिच्छवी भवन में किसान महापंचायत का आयोजन किया गया था. महापंचायत में बिहार सरकार के पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह और किसान नेता राकेश टिकैत पहुंचे थे. इस दौरान सुधाकर सिंह ने अपनी सरकार पर जमकर हमला बोला.