उत्तराखंडफीचर्ड

रानीपोखरी में कांग्रेस ने निकाली ‘अंकिता को न्याय दो यात्रा’, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोदियाल ने घेरा सरकार को

खबर को सुने

डोईवाला: डोईवाला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी के लिए न्याय यात्रा निकाली। यह यात्रा भोगपुर से रानीपोखरी तक निकाली गई। भोगपुर रानीपोखरी मार्ग स्थित श्रीमहादेव मंदिर से उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी के लिए न्याय यात्रा में बड़ी संख्या में कांंग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए। यात्रा में शामिल हुए मुख्य अतिथि उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा, प्रदेश सरकार ने उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी के हत्यारों को बचाने का प्रयास किया है। आज जब अंकिता भंडारी के परिवार ने उस तथाकथित वीआईपी का नाम सार्वजनिक किया है तो प्रदेश सरकार उसके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए तैयार नहीं है। इससे साफ है कि प्रदेश सरकार बेटियों और मातृशक्ति की सुरक्षा के लिए गंभीर नहीं है।

कांग्रेस के परवादून जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा, प्रदेश सरकार ने उन लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं की, जिन पर रिजॉर्ट में सुबूत मिटाने के आरोप हैं। यह बड़ी गजब की बात है कि सुबूत मिटाने वालों के नाम उत्तराखंड का हर व्यक्ति जानता है, पर सरकार को नहीं पता। प्रदेश की बिटिया अंकिता भंडारी के साथ उत्तराखंड सरकार ने अन्याय किया है। इसलिए हम सभी को अंकिता भंडारी को न्याय दो यात्रा निकालने के लिए मजबूर होना पड़ा।

कांग्रेस पीसीसी सदस्य गौरव चौधरी ने कहा, उत्तराखंड सरकार मातृशक्ति की सुरक्षा के लिए बड़ी बड़ी बातें करती है, पर धरातल पर स्थिति इससे कहीं अलग है। अंकिता हत्याकांड के सुबूतों को मिटा दिया जाता है। अंकिता के परिवारजनों की बात को नहीं सुना जा रहा है। कांग्रेस के डोईवाला ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र स्वरूप भट्ट ने कहा, कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रदेश सरकार के इस जनविरोधी व्यवहार के खिलाफ चुप नहीं बैठेंगे। जब तक बिटिया अंकिता भंडारी के हत्यारों को सख्त सजा नहीं मिल जाती और सुबूत मिटाने वालों व षड्यंत्रकारियों पर सख्त कार्रवाई नहीं हो जाती, आंदोलन जारी रहेगा।

इस मौके पर परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल, पीसीसी सदस्य गौरव चौधरी, डोईवाला कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष महेंद्र स्वरूप भट्ट, डोईवाला गन्ना समिति अध्यक्ष मनोज नौटियाल, जिला पंचायत सदस्य अश्विनी बहुगुणा, प्रदेश सचिव सागर मनवाल, जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण बिष्ट, रेखा बहुगुणा, रानीपोखरी मण्डलंम अध्यक्ष अनूप चौहान, नरेंद्र चौहान, रानीपोखरी मंडलम् उपाध्यक्ष अफसाना, थानो मंडलम् अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट, जिला उपाध्यक्ष सुनील बर्मन, प्रमोद कपरुवांण शास्त्री, नारेश आनन्द नौटियाल, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष मोहित नेगी, भानियावाला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश प्रसाद, डोईवाला युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष सावन राठौर, राहुल मनवाल, जिला महासचिव राहुल सैनी, विकास कश्यप, आशिक अली, योगीश पुंडीर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मालती चौहान, पूर्व प्रधान ताजेन्द्र ताज, आरिफ अली, सायरा बानो, अमित सैनी, साहिल अली, राजेश चमोली, रेनु चुनारा, रमेश सकलानी, रज़िया बानो, रुकसाना, गुलशन, रविंदर पुंडीर, राहुल मनवाल, करण रावत, योगेश पुण्डीर, बलवंत सिंह, राम चन्द्र रॉयल, अनिल कोठियाल, मोमिना, तसनीम, पूर्णानंद तिवारी, शैलेन्द्र तोमर, शीतल, ओम प्रकाश, राम किशम, मोहन लाल शाह आदि उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button