बिहार के मुख्यमंत्री और विपक्षी गठबंधन की अगुवाई करने वाले नेता नीतीश कुमार ने बीजेपी पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने पीएम मोदी पर भी तंज कसते हुए कहा कि वह विपक्षी एकता से घबरा गए हैं। नीतीश कुमार ने कहा कि कई दल डर की वजह से NDA में हैं। चुनाव से ठीक पहले वो महागठबंधन के साथ आ जाएंगे और इसी वजह से बीजेपी को टेंशन हो रहा है।
#WATCH | Patna: Bihar CM Nitish Kumar says, The work is not happening. No statements on places where the incidents took place…House (Parliament) is functioning and you are roaming outside. Did this happen earlier?.. Now only one side of things is shown…Whatever others say… pic.twitter.com/AVcg4n9loM
— ANI (@ANI) August 11, 2023
CM नीतीश ने कहा कि काम कुछ नहीं हो रहा है खाली प्रचार हो रहा है। उन्होंने मणिपुर का नाम लिए बगैर कहा कि जहां घटनाएं हुईं उन जगहों पर कोई बयान नहीं आया। उन्होंने पीएम का नाम लिए बगैर कहा कि सदन चल रहा है और आप बाहर घूम रहे हैं। नीतीश कुमार सवालिया लहजे में कहा-‘ क्या पहले ऐसा होता था?.. अब चीजों का सिर्फ एक ही पक्ष दिखाया जाता है… बाकी लोग जो कहते हैं वो सामने नहीं आता… अपनी बात रखना विपक्ष का अधिकार है और वो ऐसा कर रहे हैं।