
Delhi: जेएनयू छात्र संघ चुनाव से पहले एक बार फिर दो गुटों में झड़प की खबर है। जेएनयू में सभी छात्र संगठनों द्वारा आयोजित “यूनिवर्सिटी जनरल बॉडी मीटिंग” के दौरान लेफ्ट और एबीवीपी में झड़प हो गई। इसमें कुछ छात्र घायल भी हो गए हैं। इस झड़प का जो वीडियो समने आया है उसमें दिख रहा है कि जेएनयू की मौजूदा छात्र संघ अध्यक्ष की बाकी छात्रों के साथ बहस हो रही है। बताया जा रहा है कि जेएनयू परिसर में छात्र संघ चुनाव कराने को लेकर बुलायी एक बैठक के दौरान शुक्रवार देर रात एबीवीपी और वाम दल समर्थक समूहों के बीच झड़प हो गयी। इस दौरान दोनों पक्षों ने अपने कुछ सदस्यों के घायल होने का दावा किया है।
दोनों पक्षों ने इस झड़प के लिए एक-दूसरे पर आरोप लगाए हैं जबकि जेएनयू प्रशासन ने अभी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। बता दें कि परिसर में 2024 के जेएनयू छात्र संघ चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग के सदस्यों को चुनने के लिए साबरमती ढाबे पर विश्वविद्यालय आम सभा की बैठक (यूजीबीएम) बुलायी गयी थी और इस दौरान छात्र समूहों के बीच झड़प हो गयी। वहीं वाम दल से संबद्ध डीएसएफ ने आरोप लगाया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य मंच पर चढ़ गए और उन्होंने परिषद के सदस्यों और वक्ताओं के साथ धक्का-मुक्की की। सोशल मीडिया पर दोनों पक्षों द्वारा साझा की गयी वीडियो में एबीवीपी और जेएनयू छात्र संघ के सदस्यों को नारेबाजी के बीच बहस करते हुए देखा जा सकता है.