
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI ) ने बुधवार को जमीन-रेलवे नौकरियों के मामले में बिहार में कई जगेह छापेमारी की. ये छापेमारी राष्ट्रीय जनता दल के सांसद अशफाक करीम, फ़ैयाज़ अहमद और MLC सुनील सिंह के घर आज सुबह से की जा रही है. इस छापेमारी पर राजद एमएलसी और बिस्कोमान पटना के अध्यक्ष सिंह का बयान भी आया है. जिसमें उन्होंने कहा, “यह जानबूझकर किया जा रहा है. इसका कोई मतलब नहीं है. वे यह सोचकर ऐसा कर रहे हैं कि डर के मारे विधायक उनके पक्ष में आएंगे. सुनील सिंह के घर सुबह 7.30 बजे से CBI की टीम मौजूद है.