
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से पहले आज से भारतीय जनता पार्टी का दो दिन का मंथन है. बताया गया है कि दोपहर 3 बजे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा अधिवेशन की शुरुआत करेंगे. बैठक में दो प्रस्ताव लाए जाएंगे. साथ ही साथ राम मंदिर, महिला आरक्षण, किसान और युवाओं के लिए कामों पर भी चर्चा होने की संभावना है. प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में आयोजित होनेवाले बीजेपी के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में देशभर के करीब साढे 11 हजार प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि प्रतिनिधियों में देश भर से पार्टी के पदाधिकारी, वर्तमान और पूर्व सांसद, विधायक और निर्वाचित महापौर शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि इसका एक व्यापक संगठनात्मक एजेंडा होगा।
#WATCH दिल्ली: भाजपा के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए भारत मंडपम में तैयारियां की जा रही हैं। pic.twitter.com/vkPzCWFceQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2024
रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘‘कांग्रेस और वामपंथी विभिन्न प्रकार की टिप्पणियां करते हैं लेकिन भाजपा ही एकमात्र पार्टी है जो लोकतांत्रिक तरीके से अधिकतम संगठनात्मक कार्य करती है, चाहे वह पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन हो, राष्ट्रीय कार्यकारिणी हो या राज्यों और जिलों में अन्य कार्यक्रम।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारे डीएनए में है।’’ प्रसाद ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा शनिवार को राष्ट्रीय परिषद की बैठक में उद्घाटन भाषण देंगे और अगले दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन के साथ बैठक समाप्त होगी।