
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर पटना में महागठबंधन की एक अहम बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में राष्ट्रीय जनता दल (RJD), कांग्रेस, वामपंथी दलों और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रतिनिधियों ने शिरकत की। बैठक के बाद सभी दलों के प्रमुख नेताओं ने संयुक्त रूप से मीडिया को संबोधित किया और बैठक के प्रमुख बिंदुओं की जानकारी दी।
तेजस्वी को लीड रोल, समन्वय समिति का गठन
बैठक से सबसे अहम निर्णय यह सामने आया कि महागठबंधन की कोऑर्डिनेशन कमेटी का नेतृत्व अब तेजस्वी यादव के हाथों में होगा। यह कमेटी आगामी चुनाव से संबंधित सभी रणनीतिक फैसलों की रूपरेखा तैयार करेगी – सीट बंटवारे से लेकर चुनावी घोषणापत्र तक।
कौन-कौन हुआ शामिल
यह बैठक RJD के कार्यालय में हुई, जिसमें RJD से 3 प्रतिनिधि, कांग्रेस से 4, वामदलों से 3 (माले, CPI, CPM), और VIP से 1-1 प्रतिनिधि मौजूद रहे।
तेजस्वी ने साधा निशाना
प्रेस वार्ता के दौरान तेजस्वी यादव ने राज्य और केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “बिहार पिछले 20 वर्षों से एक विफल और जर्जर सरकार की गिरफ्त में है। गरीबी, बेरोजगारी और अपराध के मामलों में बिहार सबसे ऊपर है। नीति आयोग की रिपोर्ट इसका प्रमाण है।”
तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सवाल उठाते हुए कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। हालिया आपराधिक घटनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, “नालंदा में महिला के साथ हुए अमानवीय अत्याचार ने बता दिया कि कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज़ यहां बची नहीं है।”
तेजस्वी बोले – ‘गरीबों की सरकार बनाएंगे’
तेजस्वी ने कहा, “हम इस बार सत्ता के लिए नहीं, बल्कि बिहार के लोगों की लड़ाई लड़ने आए हैं। जनादेश के साथ बार-बार हुए खिलवाड़ ने जनता को निराश किया है, अब हम सभी मिलकर एक स्थिर और जनोन्मुखी सरकार देंगे।”
कांग्रेस का फोकस- कॉमन मिनिमम प्रोग्राम
बैठक के बाद कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने बताया कि गठबंधन के भीतर कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर चर्चा हुई है। “हर स्तर पर समन्वय रहेगा—प्रदेश, जिला और प्रखंड स्तर तक। हम वोटर लिस्ट में गड़बड़ियों पर भी नजर रखेंगे और जनता की आवाज़ बनकर बीजेपी और एनडीए से सवाल करेंगे।”
“मुद्दों से किसी को भटकने नहीं देंगे”
अल्लावरू ने दो टूक कहा कि इस चुनाव में महागठबंधन केवल जनता के मुद्दों पर केंद्रित रहेगा। उन्होंने कहा, “ना मोदी जी को भटकने देंगे, ना किसी और को। हम हर जगह एकजुट होकर जाएंगे और चुनावी रणनीति स्पष्ट होगी।”
VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी का बयान
बैठक के बाद मुकेश सहनी ने बिहार में भ्रष्टाचार को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “बिना पैसे के बिहार में कोई भी काम नहीं हो सकता। जाति प्रमाणपत्र बनवाने के लिए भी लोगों को चक्कर काटने पड़ते हैं। हम बिहार को आगे ले जाने की दिशा में काम करेंगे, झूठ फैलाने वालों को जनता जवाब देगी।”
कोऑर्डिनेशन कमेटी के काम
-
चुनावी रणनीति और समन्वय का जिम्मा
-
सीटों का बंटवारा और घोषणापत्र निर्माण
-
सभी दलों के प्रतिनिधियों के साथ तालमेल
-
तेजस्वी यादव करेंगे नेतृत्व
सीएम चेहरा पर तेजस्वी का जवाब
मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर पूछे गए सवाल पर तेजस्वी ने कहा, “थोड़ा इंतजार का मजा लीजिए। सबकुछ एक ही दिन बता देंगे तो आगे क्या बचेगा?” पशुपति पारस के गठबंधन में शामिल होने को लेकर उन्होंने कहा कि अगली बैठकों में इसपर फैसला लिया जाएगा।