
Bigg Boss OTT 2: ऑनएयर हुए इस शो में काफी हंगामा देखने को मिल रहा है. साथ ही इस शो की लाइवफीड स्ट्रीमिंग भी हो रही है, जिसमें दर्शकों को प्रतियोगियों को हर समय लाइव में देखने को मिल रहा है. सलमान खान द्वारा होस्ट किए जा रहे बिग बॉस ओटीटी 2 के घर के अंदर लगभग 10 प्रतियोगी अभी हैं. हाल ही में जद हदीद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. जद हदीद इस वीडियो में अपनी पैंट उतरते नजर आ रहे हैं.
#WeekendKaVaar #JadHadid crossed all the lines showing his B*M to #BebikaDhurve in a argument.. the true disgusting personality of #JadHadid now is shown 🤮#SalmanKhan #AbhishekMalhan #BBOTT2LiveFeed #bbott2 #BiggBossOTT2 pic.twitter.com/ybY92Jqn5l
— Tweetishbird (@tweetishbird) July 1, 2023
‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के जद हदीद इन दिनों काफी चर्चा में हैं. बीते एपिसोड में जद हदीद ने आकांक्षा पुरी को फ्रेंच किस किया था, जिस कारण लोगों ने उन्हें काफी ट्रोल किया था. वहीं अब जद हदीद फिर से चर्चा का विषय बन गए हैं. हाल ही के एपिसोड में बेबिका धुर्वे और जद हदीद की तीखी बहस हुई. इस बहस में बेबिका जद को कुछ-कुछ बोलती रहीं, लेकिन जद सभी के सामने बेबिका से कहते हैं, ‘तुम्हें मेरी रिएलिटी देखनी है, देखो और अपनी पैंट उतार देते हैं. साथ ही अपना बट दिखाते हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है.
https://twitter.com/i/status/1675186840431923200