
राजस्थान में भी मुख्यमंत्री के नाम को लेकर BJP ने सबको चौंकाया है. पार्टी ने सांगानेर सीट से विधायक भजन लाल शर्मा को प्रदेश की कमान सौंपी है. मंगलवार को जयपुर में हुई विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मोहर लगी. 3 दिसंबर को चुनाव नतीजे घोषित होने के बाद से ही राजस्थान में मुख्यमंत्री को लेकर बीजेपी में माथापच्ची चल रही थी. सांगानेर से विधायक भजन लाल शर्मा की संगठन में मजबूत पकड़ है. वे चार बार राजस्थान में प्रदेश महामंत्री चुने जा चुके हैं. वर्तमान में भी वह संगठन में सक्रिय है. 2023 के चुनाव में भाजपा ने पहली बार उन्हें जयपुर की सांगानेर जैसी सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ाया. पहली बार ही वह MLA बने ओर अब विधायक दल की बैठक में उन्हें सीएम बना दिया गया.
#WATCH | BJP names Bhajanlal Sharma as the new Chief Minister of Rajasthan pic.twitter.com/j3awHnmH7k
— ANI (@ANI) December 12, 2023
दिग्गज नेता वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत और अश्विनी वैष्णव का नाम सीएम की रेस में था, लेकिन बाजी भजन लाल के हाथ लगी. वह प्रदेश में भाजपा का ब्राह्मण चेहरा होंगे. बता दें कि राजस्थान में 200 में से 199 सीट के लिए हुए चुनाव के परिणाम तीन दिसंबर को घोषित किए गए. बीजेपी को 115 सीट पर जीत के साथ बहुमत मिला है. चुनाव नतीजे आने के बाद से कई नाम सीएम की रेस में चल रहे थे. इसमें वसुंधरा राजे का नाम सबसे ऊपर था. भजन लाल शर्मा लंबे समय तक संगठन में सक्रिय रहे, वह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में भी सक्रिय रहे थे. वह लगातार लाइमलाइट से दूर रहकर संगठन में काम करते रहे.