
लोकसभा चुनाव के छठे चरण में शनिवार को छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीटों वोटिंग होगी. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सभी सात सीटों के अतिरिक्त उत्तर प्रदेश की 14 सीटों, हरियाणा की सभी 10 सीटों, झारखंड की चार सीटों, ओडिशा की छह सीटों, बिहार और पश्चिम बंगाल की आठ-आठ सीटों और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर मतदान होगा. इसके साथ ही ओडिशा की 42 विधानसभा सीटों के लिए भी वोटिंग होगी. छठे चरण में 11.13 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं. इनमें 5.84 करोड़ पुरुष, 5.29 करोड़ महिला और 5120 तृतीय लिंग के मतदाता हैं. चुनाव आयोग ने मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए 1.14 लाख मतदान केंद्रों पर लगभग 11.4 लाख मतदान अधिकारियों की तैनाती की गई है.
देश के बड़े हिस्से में गर्मी की लहर के बीच मतदान हो रहा है. चुनाव आयोग ने चुनाव अधिकारियों और राज्य मशीनरी को लू से बचाव के लिए पर्याप्त उपाय करने का निर्देश दिया है. छठे चरण में 889 कैंडिडेट्स चुनाव मैदान में हैं. इस चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में भाजपा की मेनका गांधी, संबित पात्रा, मनोहर लाल खट्टर और मनोज तिवारी, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, राव इंद्रजीत सिंह और कृष्णपाल गुर्जर, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती और दीपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस के कन्हैया कुमार और राज बब्बर हैं. चुनाव आयोग ने सात चरणों में देश की 543 लोकसभा सीटों पर मतदान की प्रक्रिया शुरू की है. इनमें 20 मई को पांचवें चरण में 49 सीटों पर हुए मतदान में 62.2 प्रतिशत वोटिंग हुई थी.