SBI Clerk Junior Associate Recruitment 2023: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में क्लर्क के 8283 पदों पर बड़ी भर्ती निकली है। इसके लिए एप्लीकेशन का प्रोसेस आज 17 नवंबर से शुरू हो गया है। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव की मदद से क्लरिकल कैडर पर जूनियर एसोसिएट (Junior Associates के पदों पर भर्ती की जाएगी।
एप्लीकेशन विंडो 17 नवंबर से 7 दिसंबर तक ओपन रहेगी। किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट कैंडिडेट्स इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा कैंडिडेट की उम्र 20 साल से 28 साल के बीच होनी चाहिए। एज लिमिट में OBC कैंडिडेट्स को 3 साल और SC/ST कैंडिडेट्स को 5 साल का रिलेक्सेशन मिलेगा।
कैंडिडेट्स का चयन प्रीलिम्स, मेन्स और लोकल लैंग्वेज के एग्जाम के आधार पर होगा। प्रीलिम्स एग्जाम CBT यानी ऑनलाइन मोड में होगा जिसमें 1 घंटे में 100 सवालों के जवाब देने होंगे। सवाल इंग्लिश लैंग्वेज, न्यूमेरिकल एबिलिटी और रीजनिंग के टॉपिक्स से होंगे।
अप्लाई करने के लिए जनरल, OBC और EWS कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए फीस 750/- रुपये है, जबकि SC/ST और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है। सेलेक्टेड कैंडिडेट्स की सैलरी 19,900 रुपये के बेसिक-पे के आधार पर होगी। नोटिफिकेशन देखने और अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स sbi.co.in/careers पर विजिट कर सकते हैं।