
नई दिल्ली/पटना: देश की राजनीति और शिक्षा जगत में आज का दिन बेहद अहम रहने वाला है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर हैं और पटना में संतों के साथ मुलाकात के बाद एनडीए नेताओं के साथ रणनीतिक चर्चा करेंगे। इसके साथ ही वे रोहतास और बेगूसराय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। दूसरी ओर, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं, जिसमें कई अहम राजनीतिक संदेश दिए जाने की उम्मीद है।
अमित शाह का बिहार दौरा
गृहमंत्री अमित शाह का आज का बिहार दौरा राजनीतिक दृष्टि से बेहद अहम माना जा रहा है। सुबह पटना पहुंचने के बाद वे संतों से मुलाकात करेंगे और एनडीए के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद उनका कार्यक्रम रोहतास और बेगूसराय का है, जहां वे पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
- पटना में संतों से भेंट
- एनडीए नेताओं के साथ रणनीति बैठक
- रोहतास व बेगूसराय में कार्यकर्ताओं को संबोधन
बीजेपी सूत्रों के अनुसार, शाह का यह दौरा लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनज़र बेहद अहम है। बिहार में एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधी टक्कर मानी जा रही है।
राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। सूत्रों का कहना है कि वे मौजूदा राजनीतिक हालात, महंगाई, बेरोज़गारी और विपक्षी गठबंधन की रणनीति पर खुलकर अपनी बात रखेंगे। माना जा रहा है कि बिहार और उत्तर प्रदेश को लेकर भी राहुल बड़ा बयान दे सकते हैं।
DUSU चुनाव: वोटिंग आज, नतीजे कल
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव के लिए आज वोटिंग हो रही है। सुबह से ही कैंपस में वोटिंग को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। इस बार एबीवीपी और एनएसयूआई के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है।
- वोटिंग आज शाम तक चलेगी
- कल आएंगे नतीजे
- छात्र राजनीति के राष्ट्रीय परिदृश्य पर असर
संसद सत्र से पहले हलचल तेज
राजनीतिक गलियारों में यह भी चर्चा है कि आने वाले संसद सत्र से पहले भाजपा और विपक्ष दोनों ही अपनी रणनीति को और मज़बूत करने की कोशिश में हैं। अमित शाह का बिहार दौरा और राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस को इसी कड़ी से जोड़कर देखा जा रहा है।
खेल जगत की बड़ी ख़बरें
आज क्रिकेट और हॉकी से भी कई बड़े अपडेट आने वाले हैं। भारत-इंग्लैंड टी-20 सीरीज़ के टीम चयन को लेकर चर्चा होगी, वहीं एशियन गेम्स की हॉकी टीम भी आज रवाना होगी।