ये सभी जानते है कि अमेरिका और चायना के बीच फिलहाल कोई सीधा युद्ध तो नहीं है, लेकिन जो करतूतें चीन कर रहा है उससे इन दोनों के बीच रिश्ते और तल्ख होते दिखाई दे रहे हैं। ताजा मामला अमेरिका के सैन्य नेटवर्क में चीनी वायरस की आशंका का है। जानकारी के अनुसार अपने सैन्य नेटवर्क में चीनी वायरस की मौजूदगी से अमेरिका घबरा गया है। अमेरिका का मानना है कि चीन ने यह कम्प्यूटर कोड सैन्य नेटवर्क में इसलिए फिट किया है, ताकि युद्ध की स्थिति में वह अमेरिकी सैन्य अभियानों को बाधित कर सके। इसके बाद राष्ट्रपति बाइडन के प्रशासन ने कम्प्यूटर कोड की खोज शुरू कर दी है।
द न्यूयॉर्क टाइम्स ने एक रिपोर्ट में बताया कि इससे पहले दिग्गज आईटी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने गुआम के टेलीकम्युनिकेशंस सिस्टम में रहस्यमय कम्प्यूटर कोड का पता लगाने का दावा किया था। बता दें कि गुआम में अमेरिका का बड़ा सैन्य ठिकाना है। कंपनी का दावा था कि यह कम्प्यूटर कोड अमेरिका के अन्य सैन्य ठिकानों में भी हो सकता है। हालांकि, वाशिंगटन स्थित चीनी दूतावास ने रिपोर्ट का खंडन किया है। वहीं, मालवेयर की खोज ने इस संदेह को जन्म दिया है कि संभवतः पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के लिए काम करने वाले चीनी हैकर हाल के दिनों में व्हाइट हाउस तक पहुंच गए हैं।