देशफीचर्ड

AIUDF के नेता बदरुद्दीन अजमल आज असम के सीएम हिमंत विश्व शर्मा से मिले, क्या कारण था जानें…

खबर को सुने

ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के नेता बदरुद्दीन अजमल ने आज असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया से बात की और कहा कि असम में लोगों की जिस तरीके से बेदखली हो रही है उसी मुद्दे पर मुख्यमंत्री से मुलाकात हुई। उन्होंने भरोसा दिया है कि थोड़ा समय लगेगा लेकिन सरकार की ओर से जमीन और घर मुहैया कराया जाएगा। बदरूद्दीन अजमल ने कहा-“पूरे असम में जिस तरह की बेदखली हो रही है, वह अमानवीय आधार पर हो रही है… मुख्यमंत्री ने हमें भरोसा दिया कि इसमें समय लगेगा लेकिन हम उन्हें जमीन और घर देंगे। हमें उम्मीद है कि मुख्यमंत्री ने जैसा कहा है वैसा ही करेंगे।

मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि राष्ट्रीय बजरंग दल का भारतीय जनता पार्टी या राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से कोई नाता नहीं है तथा वह एक स्वतंत्र संगठन है। शर्मा ने राज्य में अलकायदा द्वारा अपना नेटवर्क फैलाने की कोशिश किये जाने के मुद्दे की तरफ भी सदन का ध्यान खींचा। उन्होंने कहा, ‘‘‘अलकायदा इन इंडियन सबकंटिनेंट’ की पांच टोलियों का पर्दाफाश किया गया है तथा इन गतिविधियों से संबद्ध चार बांग्लादेशी अब भी फरार हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सदन को साथ आना चाहिए तथा नकारात्मक शक्ति को धार्मिक कट्टरपंथ नहीं फैलाने देना चाहिए।’’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button