पर्यावरणफीचर्ड

Air Pollution: दिल्ली-नोएडा की हवा टाइट, मुंबई की फ़िज़ाओं का भी हाल बेहाल: जानें AQI लेबल

खबर को सुने

Air Pollution: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित कई शहरों में हवा जहरीली होने लगी है। राजधानी दिल्ली के साथ हरियाणा, फरीदाबाद, गुरुग्राम, नोएडा और मुंबई में सांस लेना मुश्किल होने लगा है। SAFAR की ओर से दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 306 दर्ज किया गया है। यानी दिल्ली की हवा बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गई है। वहीं, हरियाणा में पराली जलने की वजह से वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है। आईटीओ पर 309, आनंद विहार में 349, जहांगीरपुरी में 346, बवाना में 330, द्वारका सेक्टर-8 में 318 और बुराड़ी में 322 एक्यूआई दर्ज किया गया।

नोएडा का AQI 316 दर्ज किया गया, जो बहुत खराब श्रेणी में है। 23-25 अक्टूबर तक यह लगातार बेहद खराब स्तर पर बना रहेगा। दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण को रोकने के लिए GRAP अभियान के तहत नियम लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। इसमें कोयला और लकड़ी के चूल्हों को बैन कर दिया जाएगा। सीएनजी और इलेक्ट्रिक बस सेवा बढ़ाई जाएगी। मुंबई की हवा मॉर्डरेट कैटेगरी में आ रही है, लेकिन यहां की गुणवत्ता पुराने आंकड़ों की तुलना में गिरी है। इसके चलते बृहन्मुंबई म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन ने निर्माण कार्य बंद कर दिए हैं। मुंबई में एयर क्वालिटी इंडेक्स 229 यानी खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button