
महाराष्ट्र में इसी साल के अंत में विधानसभा के चुनाव हैं। बीजेपी, शिवसेना और कांग्रेस समेत सभी पार्टियों ने चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बीच, दिल्ली में सोमवार रात शिंदे गुट के शिवसेना सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। शिवसेना सांसदों की इस बैठक की फोटो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर साझा की है।
Had a great meeting with Shiv Sena MPs. Ours is not a political alliance- it is a time-tested friendship, bound together by common ideals and a shared vision for India's development. It is commendable how Shri @mieknathshinde Ji is working tirelessly for Maharashtra's progress… pic.twitter.com/XvBmAesWyW
— Narendra Modi (@narendramodi) July 1, 2024
इस पर पीएम मोदी ने लिखा कि शिवसेना सांसदों के साथ बहुत अच्छी बैठक हुई है। हमारा गठबंधन कोई राजनीतिक गठबंधन नहीं है। यह समय-परीक्षित दोस्ती है। जो समान आदर्शों और भारत के विकास के लिए साझा दृष्टिकोण से बंधी हुई है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि ये सराहनीय है कि एकनाथ शिंदे की सरकार महाराष्ट्र की प्रगति और महान बालासाहेब ठाकरे के आदर्शों को पूरा करने में लगी हुई है।