
इंफाल/नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मणिपुर की राजधानी इंफाल से पड़ोसी देश नेपाल को एक अहम संदेश दिया। उन्होंने नेपाल की पहली महिला अंतरिम प्रधानमंत्री बनीं सुशीला कार्की को हार्दिक बधाई देते हुए शांति, स्थिरता और समृद्धि की कामना की। पीएम मोदी ने जेन-जी आंदोलन के बाद सड़कों पर सफाई और रंग-रोगन करने वाले नेपाली युवाओं की भी खुलकर सराहना की।
इस दौरान प्रधानमंत्री ने मणिपुर में 1200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया। उन्होंने कहा कि भारत हमेशा नेपाल के साथ खड़ा रहेगा क्योंकि दोनों देशों को साझा इतिहास, आस्था और संस्कृति जोड़ते हैं।
नेपाल की पहली महिला अंतरिम प्रधानमंत्री बनीं सुशीला कार्की
नेपाल में कई दिनों से चल रही राजनीतिक अनिश्चितता और हिंसक प्रदर्शनों के बीच पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की को अंतरिम प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है। शुक्रवार देर रात उन्हें इस जिम्मेदारी के लिए चुना गया।
यह पहली बार है जब नेपाल की बागडोर किसी महिला ने संभाली है। बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल, सेना के वरिष्ठ अधिकारियों और युवा आंदोलनकारियों के बीच गहन परामर्श के बाद यह फैसला लिया गया।
के.पी. शर्मा ओली सरकार सोशल मीडिया प्रतिबंध और राजनीतिक अस्थिरता के कारण गहराते जनआंदोलन के दबाव में इस्तीफा देने पर मजबूर हुई थी।
पीएम मोदी ने दी बधाई, कहा— “भारत-नेपाल घनिष्ठ मित्र”
इंफाल की जनसभा से संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा:
“आज नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री का पदभार ग्रहण करने पर, मैं 1.4 अरब भारतीयों की ओर से सुशीला जी को हार्दिक बधाई देता हूं। मुझे विश्वास है कि वह नेपाल में शांति, स्थिरता और समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करेंगी।”
उन्होंने आगे कहा कि भारत और नेपाल केवल पड़ोसी नहीं, बल्कि आस्था और परंपराओं से जुड़े गहरे मित्र हैं। भारत इस संक्रमण काल में नेपाल की जनता के साथ मजबूती से खड़ा रहेगा।
पीएम मोदी ने युवाओं की तारीफ की
प्रधानमंत्री ने कहा कि नेपाल में हाल ही के अशांति भरे दिनों के बाद जिस तरह युवा लड़के-लड़कियां सड़कों और सार्वजनिक स्थलों की सफाई में जुट गए, वह प्रेरणादायक है।
उन्होंने कहा:
“पिछले कुछ दिनों से नेपाल के युवा पुरुष और महिलाएं पवित्रता की भावना के साथ सड़कों की सफाई और रंग-रोगन करते दिखे। उनकी यह सकारात्मक सोच नेपाल के नए सवेरे का संकेत है।”
पीएम मोदी ने इन प्रयासों को पूरे दक्षिण एशिया के लिए प्रेरक बताया और नेपाल के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
मणिपुर को मिला 1200 करोड़ का तोहफा
नेपाल को बधाई देने के साथ ही पीएम मोदी ने मणिपुरवासियों को भी बड़ी सौगात दी। इंफाल में आयोजित जनसभा में उन्होंने 1200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
इन परियोजनाओं में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और ऊर्जा क्षेत्र की योजनाएं शामिल हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि पूर्वोत्तर भारत को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
सुशीला कार्की: न्यायपालिका से सत्ता तक का सफर
सुशीला कार्की नेपाल की राजनीति और न्यायपालिका में एक बड़ा नाम हैं। वह देश की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश भी रह चुकी हैं। अब अंतरिम प्रधानमंत्री बनकर उन्होंने इतिहास रच दिया है।
विशेषज्ञों का मानना है कि कार्की का नेतृत्व नेपाल को राजनीतिक अस्थिरता से निकालने और लोकतांत्रिक संस्थाओं को मजबूत करने में अहम भूमिका निभा सकता है।
नेपाल में नई अंतरिम सरकार का गठन और भारत से मिल रही शुभकामनाएं इस बात का संकेत हैं कि पड़ोसी देशों के रिश्तों में नई ऊर्जा का संचार हो रहा है। प्रधानमंत्री मोदी का यह संदेश न केवल नेपाल बल्कि पूरे दक्षिण एशिया के लिए आशा और सहयोग का प्रतीक माना जा रहा है।