आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस बयान का समर्थन किया है जिसमें योगी आदित्यनाथ कह रहे हैं कि ‘बंटेंगे तो कटेंगे’। आचार्य ने कहा कि जब तक सनातन ताकतवर है तब तक भारत ताकतवर है। उन्होंने कहा कि अगर सनातन बंटा तो भारत भी बंटेगा क्योंकि, सनातन और भारत को अलग नहीं किया जा सकता। बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था, बांग्लादेश से सबक सीखिए, एक रहना है, बंटना नहीं है। उन्होंने कहा था कि बंटेंगे तो कटेंगे और एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे।
ना "बंटने" देंगे,
ना "कटने" देंगे….: श्री कल्कि पीठाधीश्वर @AcharyaPramodk जी महाराज. pic.twitter.com/88Zs52fGS3
— Office Of Acharya Pramod Krishnam (@OfficeOfAPK) August 28, 2024
योगी ने कहा था, ‘राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं है। राष्ट्र तभी सशक्त होगा, जब हम एक होंगे। बांग्लादेश में देख रहे हैं न, वो गलतियां यहां नहीं होनी चाहिए। बंटेंगे तो कटेंगे। एक रहेंगे-नेक रहेंगे। सुरक्षित रहेंगे और समृद्धि की पराकाष्ठा तक पहुंचेंगे। समाज, जाति, भाषा के नाम पर बांटने वाली ताकतों से सावधान रहना होगा।’ आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जो कहा है वह उन्होंने इतिहास को ध्यान में रखकर कहा है। उन्होंने कहा, ‘मैं यह कहना चाहता हूं कि हम न बंटने देंगे और न ही कटने देंगे।’