रायपुर में हफ्तेभर में ही एक युवती और डॉक्टर से ठगी का मामला सामने आया है. ठग ने महिला को 8.50 लाख रुपए और डॉक्टर को 2.92 लाख की चपत लगा दी. दोनों को क्रिप्टो करेंसी और शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर ठगा गया. पुलिस ने बताया कि पीड़ित सुरेंद्र कुमार अविका सिटी सेंटर का रहने वाला है. वह पेशे से बिजनेसमैन है. सुरेंद्र ने मुजगहन थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसके साथ 30 लाख रुपए की ठगी हो गई है. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि कुछ साल पहले वह बिजनेस के सिलसिले में कोलकाता गया था.
वहीं उसकी मुलाकात अमित थापा नाम के शख्स से हुई थी. अमित ने उसे वेदप्रकाश और राजेंद्र सिंह से मिलवाया था. उन लोगों ने पीड़ित को क्रिप्टो करेंसी के जरिए बिजनेस करने का प्लान बताया था. उसने बताया था कि इस बिजनेस से उसे लागत का 10 फीसदी मुनाफा होगा. अमित ने पीड़ित को बताया कि उसके दो साथी अभी सूरत में ई-कॉमर्स कंपनी चला रहे हैं. उन्होंने क्रिप्टो करेंसी से मोटा मुनाफा कमाया है.
सुरेंद्र उनकी बातों में आ गया. उसने 31 जुलाई 2022 को पहली बार 5 लाख रुपए दिए. उसके बाद पीड़ित ने मुनाफे के चक्कर में 2.5 लाख, 2 लाख और 50-50 हजार करके कई किश्तों में आरोपियों के खाते में पैसे ट्रांसफर किए. सुरेंद्र ने कहा कि कई महीनों तक मुनाफे की रकम न आने पर उसने अमित को फोन किया. फोन पर बात करते समय अमित टालमटोल करने लगा. कुछ समय बाद आरोपी ने पीड़ित का फोन उठाना बंद कर दिया. इन सब हरकतों से सुरेंद्र को शक हुआ. जब उसने कंपनी के बारे में खोज-बीन की तो पता चला कि कंपनी कई महीने पहले बंद हो चुकी है.