उत्तराखंडफीचर्ड

देहरादून में होगा एबीवीपी का 71वां राष्ट्रीय अधिवेशन : मुख्यमंत्री धामी बोले – “युवा शक्ति ही राष्ट्र की सबसे बड़ी पूंजी”

मुख्यमंत्री ने तैयारियों की ली समीक्षा, कहा – अधिवेशन से नई ऊर्जा और देशभक्ति की भावना का होगा संचार

देहरादून, 25 अक्टूबर 2025 | मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को दून विश्वविद्यालय, देहरादून में आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की केंद्रीय टीम की बैठक में प्रतिभाग किया। यह बैठक आगामी 71वें राष्ट्रीय अधिवेशन (National Conference) की तैयारियों के मद्देनज़र आयोजित की गई, जो 28 से 30 नवम्बर 2025 तक देहरादून में होने जा रहा है।

बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिवेशन की तैयारियों का विस्तृत अवलोकन किया और आयोजन से संबंधित सुरक्षा, आवास, परिवहन, एवं स्वागत व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि यह अधिवेशन न केवल उत्तराखंड के लिए गौरव का विषय है, बल्कि देश की युवा शक्ति को एक मंच पर लाने वाला ऐतिहासिक आयोजन साबित होगा।


“विचारों की संगम स्थली बनेगा उत्तराखंड” – मुख्यमंत्री धामी

मुख्यमंत्री ने कहा कि एबीवीपी जैसे संगठन भारत की युवा ऊर्जा को रचनात्मक दिशा देने में निरंतर अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा, “इस तरह के राष्ट्रीय अधिवेशन केवल एक कार्यक्रम नहीं होते, बल्कि विचारों और संकल्पों की संगम स्थली बनते हैं। यहाँ देशभर से आए युवा राष्ट्र के भविष्य के लिए नए दृष्टिकोण और दिशा तय करते हैं।”

धामी ने कहा कि आज भारत विश्व मंच पर नई पहचान बना रहा है, और उसमें युवाओं की भूमिका निर्णायक है। “21वीं सदी का भारत युवाओं के कंधों पर खड़ा है। ऐसे में यह अधिवेशन राष्ट्र निर्माण की दिशा में ठोस और सकारात्मक विचारों का केंद्र बनेगा,” उन्होंने कहा।


एबीवीपी की राष्ट्रीय उपस्थिति और उत्तराखंड का गौरवपूर्ण अवसर

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) देश का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, जो शिक्षा, राष्ट्रवाद और सामाजिक जागरूकता के माध्यम से युवाओं को राष्ट्रसेवा की भावना से जोड़ता है। देहरादून में आयोजित होने वाला 71वां राष्ट्रीय अधिवेशन देशभर के 700 से अधिक विश्वविद्यालयों और 5000 से अधिक कॉलेजों के प्रतिनिधियों को एक मंच पर लाएगा।

सूत्रों के अनुसार, अधिवेशन में लगभग 20,000 से अधिक प्रतिनिधियों और स्वयंसेवकों के पहुंचने की संभावना है। इसमें देशभर से छात्र-नेता, शिक्षाविद, सामाजिक कार्यकर्ता और नीति-निर्माता भाग लेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड की यह मेजबानी “युवा प्रदेश” की भावना को और मजबूत करेगी। उन्होंने कहा, “उत्तराखंड की पवित्र भूमि हमेशा से देशभक्ति और सेवा की प्रेरणा देती रही है। यहाँ होने वाला एबीवीपी का अधिवेशन निश्चित रूप से युवाओं में नई चेतना और राष्ट्रीय एकता की भावना का संचार करेगा।”


अधिवेशन की तैयारियों का रोडमैप तैयार

बैठक के दौरान अधिवेशन से जुड़ी तैयारियों पर विस्तार से चर्चा हुई। मुख्यमंत्री धामी ने प्रशासनिक अधिकारियों और आयोजन समिति से कहा कि आने वाले हज़ारों प्रतिनिधियों के स्वागत, सुरक्षा और ठहराव के लिए सुगठित योजना तैयार की जाए।

उन्होंने कहा कि अधिवेशन में आने वाले अतिथियों को उत्तराखंड की संस्कृति, लोककला और अतिथि सत्कार का अनुभव कराया जाना चाहिए। इसके लिए देहरादून में स्थानीय विद्यालयों, महाविद्यालयों और सामाजिक संस्थाओं को भी जोड़ा जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आयोजन राज्य के लिए एक ब्रांड वैल्यू निर्माण का अवसर है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अधिवेशन स्थल के आसपास स्वच्छता, यातायात प्रबंधन और हेल्थ इमरजेंसी सुविधाएँ सुनिश्चित की जाएँ।


राष्ट्रीय एकता, शिक्षा और समाज निर्माण पर होंगे सत्र

जानकारी के अनुसार, तीन दिवसीय अधिवेशन में “राष्ट्र निर्माण में युवा की भूमिका”, “भारतीय शिक्षा का पुनरुत्थान”, “स्टार्टअप्स और आत्मनिर्भर भारत”, “पर्यावरण और सतत विकास”, और “डिजिटल इंडिया के अवसर” जैसे विषयों पर विशेष सत्र आयोजित किए जाएंगे।

इन सत्रों में देश के प्रमुख शिक्षाविद, वैज्ञानिक, नीति विशेषज्ञ और पूर्व छात्र नेता भाग लेंगे। अधिवेशन के दौरान राज्य की लोकसंस्कृति, हस्तशिल्प और पारंपरिक संगीत को भी प्रदर्शित किया जाएगा, जिससे उत्तराखंड की पहचान को राष्ट्रीय मंच मिलेगा।


“युवा ही बदलेंगे भारत का भविष्य” – मुख्यमंत्री धामी

बैठक के समापन पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “युवा ही बदलेंगे भारत” के मंत्र को साकार करने के लिए एबीवीपी जैसे संगठनों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, “भारत की सबसे बड़ी ताकत उसकी युवा जनसंख्या है। हमें इस शक्ति को सही दिशा और उद्देश्य देना होगा। एबीवीपी जैसे संगठन इस मिशन को धरातल पर उतार रहे हैं।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड सरकार युवाओं के लिए नई शिक्षा नीति, स्टार्टअप प्रोत्साहन, डिजिटल लर्निंग, स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर और कौशल विकास कार्यक्रमों पर तेज़ी से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य के युवाओं को “राष्ट्र निर्माण के सहभागी” के रूप में तैयार करना ही सरकार की प्राथमिकता है।


“उत्तराखंड बनेगा प्रेरणा का केंद्र” – आयोजन समिति

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की केंद्रीय टीम ने मुख्यमंत्री धामी को बताया कि अधिवेशन की तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं और देशभर के सभी प्रांतों से स्वयंसेवकों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी जा चुकी है।

एबीवीपी के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि देहरादून अधिवेशन में सांस्कृतिक झाँकी, युवा रैली, और विचार सत्रों के माध्यम से भारत की विविधता और एकता का संदेश दिया जाएगा। उन्होंने कहा, “देहरादून अधिवेशन उत्तराखंड के इतिहास में युवाओं की सबसे बड़ी राष्ट्रीय सभा होगी, जो आने वाले वर्षों में समाज और शिक्षा के क्षेत्र में नई दिशा तय करेगी।”


मुख्यमंत्री की अपील – “युवा अपने लक्ष्य और देश पर गर्व करें”

मुख्यमंत्री धामी ने बैठक के अंत में कहा,
“मेरा विश्वास है कि जो युवा अपने लक्ष्य और देश दोनों पर गर्व करता है, वही सच्चे अर्थों में भारत का भविष्य है। देहरादून का यह अधिवेशन इस आत्मविश्वास को और सशक्त करेगा।”

उन्होंने आयोजन समिति को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि राज्य सरकार अधिवेशन के लिए हर संभव सहयोग प्रदान करेगी, ताकि यह कार्यक्रम उत्तराखंड की धरती पर एक यादगार अध्याय के रूप में दर्ज हो।


बैठक में रहे अनेक गणमान्य उपस्थित

इस अवसर पर दून विश्वविद्यालय की कुलपति, एबीवीपी के राष्ट्रीय अधिकारी, राज्य संगठन मंत्री, छात्र प्रतिनिधि, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन आयोजन समिति के संयोजक ने किया और मुख्यमंत्री धामी का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button