
राजस्थान के दौसा में लखनऊ से अहमदाबाद जा रही 19402 ट्रेन में आग लग गई. ट्रेन में आग तब लगी जब वह भाकरी स्टेशन पर थी. रेलवे के फाटक संख्या 168 के गेटमैन ने ट्रेन में आग लगने की सूचना दी थी. ट्रेन में अचानक आग लगने से यात्रियों में हड़कंप मच गया. ट्रेन में बैठे यात्रियों के अलावा स्टेशन पर भी बाकी लोगों और रेलवे प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए. ट्रेन के व्हील में ब्रेक ब्लॉक होने से ये आग लगी थी. आग लगने की जानकारी मिलते ही रेलवे प्रशासन ने ट्रेन के रुकते ही सभी यात्रियों को ट्रेन से बाहर निकाल लिया.
जानकारी के मुताबिक ट्रेन लखनऊ से गुजरात के साबरमती जा रही थी. तभी स्टेशन मास्टर ने सामान्य डिब्बे के नीचे पहियों के पास ब्रेक ब्लॉक से धुआं निकलते देखा. दमकलकर्मियों ने स्थिति पर काबू पा लिया है. करीब 15 मिनट तक गाड़ी भाकरी स्टेशन पर खड़ी रही. ट्रेन में तकनीकी खामी को दूर करने के बाद रवाना किया गया. जानकारी के मुताबिक, ट्रेन के एक बोगी में लेदर चिपकने के कारण धुंआ उठा था. यात्रियों में भी घटना के बाद हड़कंप मच गया. फिलहाल किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है.