भय्या! मई वो महीना हुआ करता था जब घर से बाहर निकलते ही पसीने छूट जाया करते थे जब देश के अलग अलग हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ती थी और कई राज्यों में तो गर्मी की लहर की वजह से टेम्प्रेचर लगभग 50 डिग्री सेल्सियस से ज़्यादा तक चढ़ जाता था ये सिलसिला हर साल मार्च महीने से ही शुरू हो जाता था. अप्रैल से लेकर मई और जून में सूरज अपने पूरे गर्म मिजाज में रहता था. लेकिन इस बार गर्मी की लहर अप्रैल में कुछ ही हफ्ते तक ही रही. देश के मौसम विज्ञान विभाग के भी आंकड़े यही बताते हैं. ये सिलसिला लगभग पुरे भारत का ही देखने को मिल रहा है
नौबत यहाँ तक आ गयी की गर्म कपड़े निकलने लग गए है भारत के ज्यादातर हिस्सों में अप्रैल की 29 तारीख से लेकर दो मई तक लगभग सभी राज्यों में न्यूनतम तापमान सामान्य से लगभग 10 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज हो रहा है. इसकी वजह से पहाड़ी राज्यों में बर्फ़बारी हो रही है वहीँ मैदानी इलाकों में तेज़ आंधी के साथ ओला वृष्टि भी देखने को मिल रही है. इस मौसम की गड़बड़ी को देखते हुए लोग सोशल मीडिया पर मौसम को लेकर अपने अनुभव साझा कर रहे हैं और साथ में कुछ फनी किस्सों को भी साँझा किया जा रहा है. कुछ लोग तो इतने परेशान है कि पूछ रहे हैं कि क्या इस बार गर्मियों कि शॉपिंग करें की नहीं ? बहरहाल जो भी हो लेकिन पर्यावरण के जानकारों के अनुसार “मौसम में ये बदलाव सामान्य नहीं है ये चिंता का विषय है और जल्दी ही सभी को मिलकर इसका हल ढूंढ़ना ही पड़ेगा”