Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u147495553/domains/thehillindia.com/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4724
उत्तराखंड

मसूरी : भारी पुलिस बल की मौजूदगी में MDDA ने ध्वस्त की मॉल रोड पर नगर पालिका ने बना दी अवैध दुकानें

Mussoorie: In the presence of heavy police force, MDDA demolished illegal shops built by municipality on Mall Road

 

Mussoorie: In the presence of heavy police force, MDDA demolished illegal shops built by municipality on Mall Road

रिपोर्टर ,,,,सतीश कुमार मसूरी :: नगर पालिका परिषद ने जवाहर एक्वेरियम के निकट कूड़ाघर को हटा कर वहां पर तीन दुकानें बना दी जबकि पूर्व में एमडीडीए के वीसी ने इस स्थान को महिला शौचालय बनाने के निर्देश दिए थे। उसके बाद नगर पालिका और एमडीडीए की बैठक हुई जिसमें इन तीन दुकानों के स्थान पर महिला शौचालय बनाने के लिए निर्देशित किया गया, लेकिन नगर पालिका ने एनओसी नहीं दी और वहां पर तीन दुकानें बनाकर आवंटित कर दी ।

यहां पर अजय सिंह नेगी ने दुकान खोल रखी थी जब उसे तोड़ने लगे तो उन्होंने कड़ा विरोध किया, लेकिन प्रशासन ने एक नहीं सुनी और उनकी दुकान से सामान बाहर निकलवा कर दुकान का शटर तोड़ दिया और महिला शौचालय और दिव्यांग शौचालय का बोर्ड लगा दिया।

अजीत सिंह ने कहा कि यह दुकान उन्हें पूर्व में मालरोड पर स्टेट बैंक के बाहर बनी दुकान को अतिक्रमण के दौरान हटाने के बाद यहां पर दी थी जिसका पूरा पैसा भी पालिका में जमा करवाया और पालिका अधिशासी अधिकारी का पत्र भी दिखाया जिसमें उन्हें दुकान आवंटित की गई थी ।

मौके पर मौजूद एसडीएम नंदन कुमार ने कहा कि यहां पर पूर्व में वीसी के द्वारा शौचालय निर्माण के निर्देश गये थे और उस संबंध में पालिका और एमडीडीए की बैठक में भी यह प्रस्ताव लाया गया था उसके बाद भी पालिका ने दुकान आवंटित कर दी जिस पर प्रशासन की मौजूदगी में एमडीडीए ने तीनों दुकानों के शटर तोड़ दिए और कब्जा खाली करवाया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u147495553/domains/thehillindia.com/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4724