देशफीचर्ड

मुम्बई : शिंदे सरकार ने पेश किया अपना पहला बजट

खबर को सुने

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए शिंदे सरकार का पहला बजट बृहस्पतिवार को पेश किया. शिंदे सरकार ने कामकाजी महिलाओं को पेशेवर कर में राहत, महिलाओं को राज्य परिवहन निगम की बसों के किराये में आधी छूट और बच्चियों के लिए नई योजना पेश करने के साथ-साथ किसानों को 6,000 रुपये की मदद और एक फसल बीमा योजना का प्रस्ताव दिया है.

उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सदन में16,222 करोड़ रुपये के राजकोषीय घाटे के साथ कुल 1,72,000 करोड़ रुपये का बजट पेश किया. किसानों के लिए एक रुपये में फसल बीमा योजना की घोषणा करते हुए फडणवीस ने कहा कि इससे सरकार पर 3,312 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा.

साथ ही उन्होंने कहा पूर्ववर्ती फसल बीमा योजना में किसानों को फसल बीमा प्रीमियम का दो प्रतिशत भुगतान करना पड़ता था. अब किसानों को अब एक भी पैसा नहीं देना पड़ेगा क्योंकि प्रीमियम राशि का भुगतान सरकार करेगी फडणवीस ने कहा कि स्वास्थ्य बीमा योजना ‘महात्मा फुले जन आरोग्य योजना’ के दायरे को बढ़ाया गया है. इसे 1.5 लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये करने का प्रस्ताव है.

बजट में नमो शेतकारी महासम्मान योजना का भी प्रस्ताव पेश किया, जिसके अंतर्गत राज्य में प्रत्येक किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत मिलने वाले 6,000 रुपये के अलावा अन्य 6,000 रुपये की धनराशि भी प्रतिवर्ष मिलेगी. इससे 1.15 करोड़ किसान परिवारों को लाभ मिलेगा और सरकार पर इसका 6,900 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा.

मुंबई मेट्रोपोलिटन रीजन (MMR) में 50 किलोमीटर का अतिरिक्त मेट्रो नेटवर्क जोड़ा जाएगा. परियोजना में मुंबई मेट्रो लाइन 10 (गैमुख से शिवाजी चौक, मीरा रोड, जिसकी अनुमानित कीमत 4,476 करोड़ रुपये, वडाला से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, जिसकी अनुमानित कीमत 8,739 करोड़ रुपये और कल्याण से तलोजा, जिसकी अनुमानित कीमत 5,865 करोड़ रुपये) को पूरा किया जाएगा.

May be an image of 2 people and saddle-stitched leather

May be an image of 3 people, beard, people standing and indoor

May be an image of 3 people and people standing

May be an image of 1 person and standing

May be an image of 3 people, people standing and indoor

May be an image of 7 people, people sitting and people standing

May be an image of 6 people and people standing

May be an image of 8 people, people standing, outdoors and tree

May be an image of 4 people, people standing and indoor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button