
स्पेशल कोर्ट ने सत्येंद्र जैन का वीडिया लीक होने के मामले को एक गंभीर चूक माना है. लिहाजा कोर्ट ने वीडियो लीक होने को लेकर प्रवर्तन निदेशालय को नोटिस जारी करते हुए जवाब देने को कहा है. कोर्ट ने इस वीडियो को लेकर प्रवर्तन निदेशालय को कोर्ट के आदेश की अवमानना करने का नोटिस भी जारी किया है. साथ ही ये भी पूछा है कि जब आपने पहले हमे सत्येंद्र जैन से जुड़ा कोई भी वीडियो लीक न होने का शपथपत्र दिया था तो फिर ये वीडियो सामने कैसे आया. शनिवार को बीजेपी के कुछ नेताओं ने जेल में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन का एक वीडियो दिखाया था. इस वीडियो में सत्येंद्र जैन एक आदमी से मसाज करवाते दिख रहे हैं वीडियो तिहाड़ जेल के अधीक्षक अजीत कुमार को जेल में बंद सत्येंद्र जैन को कथित वीआईपी ट्रीटमेंट मुहैया कराने के आरोप में निलंबित करने के कुछ दिनों बाद सामने आया है.
अपको बता दें कि यह कार्रवाई दिल्ली के उपराज्यपाल द्वारा गठित एक जांच समिति की सिफारिश पर की गई थी. जेल में बंद महा ठग चंद्रशेखर ने जेल नंबर 7 के अधीक्षक पर आरोप लगाया था कि जेल में बंद सत्येंद्र जैन को वीआईपी ट्रीटमेंट मिल रहा है. आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि जैन को रीढ़ की हड्डी में चोट के कारण फिजियोथेरैपी की सलाह दी गई थी, लेकिन भारतीय जनता पार्टी उनकी बीमारी का मजाक बना रही है….