कानपुर में बीती रात दो सड़क हादशों में ३१ लोगों की मौत हुई जबकि २५ से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. पहले हादसे में साढ़ थाना क्षेत्र में भदेउना गांव के निकट शनिवार को सवारियों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्राली के तालाब में गिर जाने से कम से कम २६ लोगों की मौत हो गई. वहीं दूसरे हादसे में सड़के के किनारे खड़े वाहन को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और दस लोग घायल हो गये.
जिलाधिकारी विशाख अय्यर ने शनिवार देर रात बताया कि अब तक मरने वालों की संख्या २६ हो गयी है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के अधिकारियों को बचाव अभियान चलाने और पीड़ितों की हर संभव सहायता सुनिश्चित करने को कहा गया है. जिलाधिकारी ने कहा, ‘दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए एक जांच जारी है.
पीएम मोदी और राष्ट्रपति समेत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर हादसे पर दुख प्रकट किया. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्परता से राहत और बचाव कार्य के निर्देश दिए हैं और लोगों से अपील की है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली का उपयोग सिर्फ कृषि कार्यों एवं माल ढुलाई के लिए ही करें.
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, कानपुर के ट्रैक्टर ट्राली हादसे से बहुत दुख हुआ. इस हादसे में जिन्होंने अपनों को खोया है उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. स्थानीय प्रशासन प्रभावितों को सभी संभव सहायता प्रदान कर रहा है.’