जयपुर/हल्द्वानी/दिल्ली: राजस्थान की राजधानी जयपुर शुक्रवार रात उस वक्त दहल उठी जब एक बेकाबू लग्जरी ऑडी कार ने सड़क किनारे खड़े दर्जनों लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। इस भीषण हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई है, जबकि 15 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। दूसरी ओर, दिल्ली में हल्द्वानी के दो युवकों की संदिग्ध मौत और उत्तर भारत में जारी कुदरत के ‘कोल्ड अटैक’ ने देश भर में चिंता बढ़ा दी है।
जयपुर: पत्रकार कॉलोनी में मौत बनकर दौड़ी ऑडी
जयपुर के मानसरोवर स्थित पत्रकार कॉलोनी में शुक्रवार रात करीब 11 बजे रफ्तार का खूनी खेल देखने को मिला। खराबास सर्किल के पास दमन-दीव नंबर की एक सफेद ऑडी कार अनियंत्रित होकर पहले डिवाइडर से टकराई और फिर करीब 30 मीटर तक सड़क किनारे लगे चाट-पकौड़ी के ठेलों को रौंदती चली गई।
हादसे का मंजर और जनहानि
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि लोगों को संभलने का मौका तक नहीं मिला।
-
मृतक की पहचान: हादसे में गंभीर रूप से घायल रमेश बैरवा की जयपुरिया अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
-
घायलों की स्थिति: कुल 16 लोग इस हादसे का शिकार हुए, जिनमें से 3 से 4 की हालत नाजुक बनी हुई है। घायलों को एसएमएस (SMS) और जयपुरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
-
भीड़ का गुस्सा: कार में सवार 4 युवकों में से 2 मौके से फरार हो गए, जबकि 2 को भीड़ ने पकड़कर जमकर पीटा। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर आरोपियों को हिरासत में लिया।
सरकार एक्शन में: CM और मंत्रियों ने लिया जायजा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जोधपुर प्रवास के दौरान ही घटना का संज्ञान लिया और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर और डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने देर रात ही अस्पताल पहुँचकर घायलों का हाल जाना और बेहतर उपचार सुनिश्चित करने को कहा। एफएसएल (FSL) टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं।



