
नई दिल्ली। बांग्लादेश में बढ़ते तनाव के बीच नई दिल्ली स्थित बांग्लादेश उच्चायोग ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देकर सभी कांसुलर और वीजा सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी हैं, जो अगली सूचना तक जारी रहेगी। कट्टरपंथी नेता शरीफ उस्मान हादी की हत्या के बाद उनके समर्थकों का गुस्सा भड़क गया है, जिन्होंने अंतरिम सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था।
यूनुस की बैठक और निर्देश
मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने रविवार को स्टेट गेस्ट हाउस जमुना में लॉ एंड ऑर्डर की समीक्षा बैठक बुलाई, जिसमें हादी हत्याकांड के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने और आने वाले आम चुनावों से पहले कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में गृह सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) मोहम्मद जहांगीर आलम चौधरी, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार डॉ. खलीलुर रहमान और अन्य एजेंसियों के अधिकारी मौजूद रहे।
चर्चा में BNP एक्टिंग चेयरमैन तारिक रहमान की वापसी से जुड़े सुरक्षा इंतजाम, क्रिसमस-नया साल की तैयारियां और मीडिया दफ्तरों पर हमलों का मुद्दा भी उठा। पुलिस ने बताया कि द डेली स्टार और प्रोथोम आलो के दफ्तरों पर हमले के वीडियो फुटेज से 31 संदिग्धों की पहचान हो चुकी है और सोमवार सुबह तक 9 गिरफ्तार हो चुके हैं, बाकी की तलाश जारी है।
चटगांव में भारतीय दूतावास पर हमले का प्रयास
चटगांव में भारतीय असिस्टेंट हाई कमिश्नर के आवास के पास अव्यवस्था फैलाने की कोशिश में शामिल 3 लोगों की पहचान वीडियो से हो गई है। यूनुस सरकार ने किसी भी गैर-कानूनी गतिविधि पर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है, लेकिन हादी समर्थकों का आक्रोश और मीडिया पर हमले आने वाले चुनावों से पहले स्थिरता के लिए चुनौती बन गए हैं।
भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपने नागरिकों को सतर्क रहने और यात्रा योजनाओं पर नजर रखने की सलाह दी है। बांग्लादेश में तनाव का असर पड़ोसी देशों पर भी दिख रहा है।



