
देहरादून।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में देहरादून जिला प्रशासन ने जिला योजना 2024-25 के तहत 54 ग्रामीण आंगनबाड़ी केंद्रों को प्ले स्कूल की तर्ज पर मॉडर्न बनाया है। लघु सिंचाई विभाग की कार्यदायी भूमिका से इन केंद्रों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया, ताकि छोटे बच्चों को सुरक्षित, स्वच्छ और आकर्षक लर्निंग वातावरण मिले।
विकासखंड-वार केंद्र और सुविधाएँ
जिला योजना के अंतर्गत विकासखंड रायपुर (2), डोईवाला (8), सहसपुर (4), कालसी (8), विकास नगर (8) और चकराता (24) में कुल 54 केंद्रों का ट्रांसफॉर्मेशन पूरा हुआ है। प्रत्येक केंद्र में मरम्मत, रंगाई-पुताई (चित्रों सहित), स्मार्ट टीवी, रंग-बिरंगे कार्पेट, प्लास्टिक चेयर-टेबल, खिलौने, खेल सामग्री उपलब्ध कराई गई। साथ ही स्वच्छ पेयजल, शौचालय, बिजली व्यवस्था और नियमित पोषण आहार सुनिश्चित किया गया है।
जिलाधिकारी सविन बंसल और मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह के प्रयासों से यह पहल एकीकृत बाल विकास सेवा (ICDS) को मजबूत करने वाली साबित हो रही है। जिला कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि सुधार सिर्फ मरम्मत तक सीमित नहीं, बल्कि स्मार्ट लर्निंग कंटेंट भी प्रदान किया गया है।
आगे की योजना और प्रभाव
अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई विनय कुमार सिंह के अनुसार, चकराता ब्लॉक के कोटा-तपोवाड़, धारौपुड़िया, मंझगांव आदि केंद्रों का कार्य अंतिम चरण में है। मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने कहा कि 2025-26 की जिला योजना में 150+ आंगनबाड़ी केंद्रों का मॉडर्नाइजेशन शुरू होगा, जिसमें इलेक्ट्रिक कनेक्शन, स्मार्ट टीवी और कंटेंट पर फोकस रहेगा।
माता-पिता इस पहल की सराहना कर रहे हैं, क्योंकि इससे बच्चों का शारीरिक-मानसिक विकास तेज होगा। यह कदम ग्रामीण शिक्षा और पोषण को नया आयाम देगा, खासकर जहां पारंपरिक आंगनबाड़ी सुविधाओं की कमी थी।



