
नई दिल्ली/शामली। उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कांधला थाना क्षेत्र स्थित गांव गढ़ी दौलत में एक बेहद सनसनीखेज और दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक व्यक्ति ने कथित तौर पर इज्जत के नाम पर अपनी पत्नी और दो नाबालिग बेटियों की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी ने वारदात को अंजाम देने के बाद शवों को घर के आंगन में बने शौचालय के लिए खोदे गए गड्ढे में दबा दिया।
छह दिन से लापता थे पत्नी और बेटियां
पुलिस के अनुसार, आरोपी की पत्नी ताहिरा (32) और उसकी दो बेटियां आफरीन (14) तथा सहरीन (7) बीते छह दिनों से लापता थीं। आरोपी फारुख के पिता दाउद ने जब बार-बार बहू और पोतियों के बारे में पूछा, तो वह हर बार टालमटोल करता रहा। उसने परिजनों को बताया कि उसने पत्नी और बच्चों को शामली में किराए के मकान में रखा है।
संतोषजनक जवाब न मिलने और व्यवहार संदिग्ध लगने पर दाउद ने मंगलवार शाम पुलिस को सूचना दी और बेटे पर गंभीर आशंका जताई।
पुलिस पूछताछ में सनसनीखेज कबूलनामा
पुलिस ने फारुख को हिरासत में लेकर जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने तीनों हत्याओं की बात स्वीकार कर ली। आरोपी ने बताया कि वह पेशे से शादी-विवाह में खाना बनाने का काम करता है और गांव में पत्नी व पांच बच्चों के साथ रहता था। पारिवारिक विवाद के चलते वह कुछ महीनों से अपने माता-पिता से अलग मकान में रह रहा था।
आरोपी के अनुसार, उसकी पत्नी उससे अक्सर झगड़ा करती थी और घर अपने तरीके से चलाना चाहती थी। करीब एक महीने पहले ताहिरा बिना बुर्का पहने मायके चली गई, जिसे उसने अपनी सामाजिक बदनामी और इज्जत से जोड़ लिया।
रात में पत्नी को गोली मारी, बेटियों की भी ली जान
फारुख ने पुलिस को बताया कि 10 दिसंबर की रात करीब 12 बजे उसने रसोई में अपनी पत्नी ताहिरा को गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर बड़ी बेटी आफरीन जाग गई और मौके पर पहुंची, तो उसने उसे भी गोली मार दी।
इसके बाद छोटी बेटी सहरीन वहां पहुंची, जिसे आरोपी ने गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने तीनों शवों को आंगन में शौचालय के लिए खोदे गए करीब 9 फीट गहरे गड्ढे में दबा दिया और ऊपर ईंटों का फर्श बिछा दिया, ताकि किसी को शक न हो।
गड्ढे से बरामद हुए तीनों शव
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने मौके पर खुदाई करवाई, जहां से पत्नी और दोनों बेटियों के शव बरामद किए गए। इस दौरान मौके पर एसपी एनपी सिंह और सीओ कैराना भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
एसपी ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में यह भी स्वीकार किया है कि शादी के बाद से ही वह पत्नी को पर्दे में रखता था और बिना बुर्का मायके जाना उसे बर्दाश्त नहीं था।
गांव में पसरा सन्नाटा, आरोपी गिरफ्तार
घटना के खुलासे के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। आरोपी की मां असगरी ने बताया कि बच्चों ने उन्हें बताया था कि छह दिन पहले सभी एक साथ सोए थे, लेकिन सुबह ताहिरा और दोनों बेटियां घर में नहीं थीं। इसके अलावा, तीन दिन पहले आरोपी द्वारा पत्नी के कपड़े जलाने की घटना ने शक को और गहरा कर दिया था।
पुलिस ने आरोपी फारुख को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ हत्या समेत गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
समाज के लिए गंभीर चेतावनी
यह वारदात न सिर्फ एक आपराधिक घटना है, बल्कि कट्टर सोच, पारिवारिक असहिष्णुता और तथाकथित इज्जत के नाम पर हिंसा के खतरनाक परिणामों को भी उजागर करती है।



