
काशीपुर (उत्तराखंड): उत्तराखंड परिवहन विभाग ने अवैध रूप से यात्रियों को ढोने वाली डग्गामार बसों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। विभाग की चेकिंग टीम ने काशीपुर में मंगलवार देर रात नेपाल जा रही दो बसों को पकड़ लिया। इन बसों में कुल 119 यात्री सवार थे, लेकिन जांच में सामने आया कि इनके पास यात्रियों को ले जाने का कोई वैध परमिट नहीं था। इस मामले में विभाग ने दोनों बसों पर कुल ₹1.15 लाख का ऑनलाइन जुर्माना ठोका।
बिना परमिट नेपाल जा रही थीं दोनों बसें
परिवहन विभाग के मुताबिक, देर रात दोराहा चौक पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान नेपाल की ओर जा रही दो बसों को रोका गया। जांच करने पर पाया गया कि बसों में 64 और 55 यात्री सवार थे। इन बसों के पास न तो नेपाल रूट का परमिट था और न ही यात्रियों को ले जाने के लिए नियमों के अनुरूप कागजात।
₹1.15 लाख का तगड़ा ऑनलाइन जुर्माना
एआरटीओ ने जानकारी दी कि पहली बस पर ₹60,000 और दूसरी बस पर ₹55,000 का ऑनलाइन जुर्माना लगाया गया। अधिकारियों ने कहा कि अवैध रूप से चलने वाले वाहनों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और नियम तोड़ने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
सितंबर में 1800 चालान, 90 वाहन सीज
परिवहन विभाग का दावा है कि सितंबर महीने में बड़े पैमाने पर अभियान चलाया गया। इस दौरान 1800 वाहनों के चालान किए गए और बाजपुर, काशीपुर व जसपुर क्षेत्रों में करीब 90 डग्गामार वाहनों को सीज किया गया। विभाग का कहना है कि सड़क सुरक्षा को खतरे में डालने और यात्रियों की जान से खिलवाड़ करने वाले वाहनों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।
यात्रियों की सुरक्षा पर जोर
अवैध बस संचालन यात्रियों की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकता है। परिवहन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि अभियान का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि यात्रियों की आवाजाही केवल वैध परमिट वाले वाहनों से ही हो। इससे न केवल हादसों की आशंका घटेगी बल्कि धोखाधड़ी और अव्यवस्था पर भी रोक लगेगी।