संभल में दलित युवकों को खंभे से बांधकर पीटा, कांवड़ यात्रा देखने गए थे; 5 नामजद, दर्जनभर अज्ञात पर FIR

संभल (उत्तर प्रदेश): उत्तर प्रदेश के संभल जिले से एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां कांवड़ यात्रा देखने पहुंचे दो दलित युवकों को भीड़ ने चोर होने के संदेह में खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा। घटना ने न केवल कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि जातीय संवेदनशीलता को लेकर भी चिंता बढ़ा दी है।
22 जुलाई की रात की घटना, SHO ने दी जानकारी
पुलिस के अनुसार, यह घटना 22 जुलाई को नखासा थाना क्षेत्र के बढ़ई वाली बस्ती गांव में हुई। पीड़ित युवक—सुंदर (20) और उसका रिश्तेदार सन्नी (22)—दोनों नाहर ढेर गांव के निवासी हैं। दोनों कांवड़ यात्रा देखने संभल आए थे। इस दौरान कुछ लोगों ने उन्हें चोर समझकर पकड़ा और गांव में लगे एक खंभे से बांधकर मारपीट की।
भीड़ ने की गुंडागर्दी, वीडियो वायरल नहीं हुआ पर FIR दर्ज
पुलिस ने बताया कि पीड़ित सुंदर की मां की शिकायत पर पांच लोगों को नामजद करते हुए करीब एक दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
इन धाराओं में हुई कार्रवाई:
- IPC की धाराएं: 191(2) (दंगा भड़काना), 190 (अवैध रूप से भीड़ एकत्र करना), 127(2) (बंधक बनाना), 115(2) (चोट पहुंचाना), 352 (अपमानजनक हमला), 351(2) (आपराधिक धमकी)
- SC/ST एक्ट: अनुसूचित जाति और जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज।
पीड़ित अस्पताल में भर्ती, आरोपियों की तलाश जारी
दोनों युवकों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वे अब खतरे से बाहर हैं। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं। SHO रजनीश कुमार ने कहा, “हम मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए तेजी से कार्रवाई कर रहे हैं। कोई भी दोषी बच नहीं पाएगा।”
राजनीतिक प्रतिक्रिया और सामाजिक संगठनों की चिंता
घटना के बाद दलित संगठनों और मानवाधिकार समूहों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि इस तरह की घटनाएं समाज में डर और असमानता को जन्म देती हैं। कई नेताओं ने प्रशासन से जल्द कार्रवाई और पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग की है।