गोपाल खेमका हत्याकांड में सुपारी किलिंग की आशंका, गैंगस्टर अजय वर्मा पर जांच की निगाहें

पटना: बिहार के प्रख्यात कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या के मामले में अब सुपारी किलिंग की आशंका जताई जा रही है। शुक्रवार रात हुई इस हत्या ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। मामले की जांच में जुटी पटना पुलिस को इस हत्या के पीछे संगठित अपराध और गैंगस्टर कनेक्शन के संकेत मिले हैं।
जांच के दौरान पुलिस की शक की सुई कुख्यात अपराधी अजय वर्मा की ओर गई है, जो इस वक्त पटना के बेऊर जेल में बंद है। पुलिस ने बेऊर जेल पहुंचकर उससे पूछताछ भी की है। प्रारंभिक जांच में हत्या के पीछे जमीन विवाद की आशंका जताई गई है।
गोपाल खेमका के बेटे की ओर से अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है, जिसके बाद पुलिस कई पहलुओं पर जांच कर रही है।
कौन है अजय वर्मा?
अजय वर्मा बिहार और दिल्ली का कुख्यात गैंगस्टर है, जिसके खिलाफ 28 से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसमें हत्या, अपहरण, सुपारी किलिंग, डकैती और आर्म्स एक्ट के तहत केस शामिल हैं। वह मूल रूप से दिल्ली के सुल्तानगंज इलाके का रहने वाला है, लेकिन पटना से दिल्ली तक उसका खौफ बना रहा है।
पुलिस ने उसे 24 जून 2025 को पटना से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के समय उसके पास से जर्मन मेड पिस्टल और 98 जिंदा कारतूस बरामद किए गए थे। वह तब से हत्या की साजिश के एक मामले में जेल में बंद है।
हत्या से सहमे कारोबारी जगत के लोग
गोपाल खेमका की हत्या ने राज्य के व्यापारियों और उद्योग जगत में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं। व्यापारिक संगठनों ने पुलिस से जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार करने और व्यापारियों की सुरक्षा पुख्ता करने की मांग की है।
पटना पुलिस का कहना है कि जांच तेजी से जारी है और जल्द ही हत्यारों तक पहुंच बना ली जाएगी।