ओमान में बेचे जाने से बची चूरू की युवती, सोशल मीडिया से शुरू हुआ प्रेमजाल निकला ह्यूमन ट्रैफिकिंग की साजिश

चूरू/दिल्ली: राजस्थान के चूरू जिले की एक 18 वर्षीय कॉलेज छात्रा को ओमान में कथित तौर पर बेचने की साजिश पुलिस ने समय रहते विफल कर दी। सोशल मीडिया के जरिए शुरू हुआ यह मामला महज लव अफेयर नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी का हिस्सा हो सकता है—ऐसा पुलिस को शक है।
पुलिस के अनुसार, चूरू के तारानगर क्षेत्र की रहने वाली युवती शनिवार सुबह बिना बताए घर से निकली और सीधे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच गई। यहां वह ओमान जाने वाली फ्लाइट में बोर्डिंग की कतार में खड़ी थी। इसी बीच चूरू पुलिस को परिजनों से सूचना मिली, और तुरंत जांच शुरू की गई।
पुलिस ने आधे घंटे पहले पहुंचकर बचाया
चूरू एसपी जय यादव ने बताया कि लड़की सोशल मीडिया पर ओमान निवासी 35 वर्षीय युवक के संपर्क में आई थी। युवक ने उसे प्रेमजाल में फंसाकर ओमान बुलाने के लिए फ्लाइट टिकट, दिल्ली तक की कैब और यहां तक कि पासपोर्ट तक की व्यवस्था कर दी थी। लड़की पर इस कदर भरोसा जमा लिया गया कि वह अपने घर से गहने तक समेटकर निकल गई।
चूरू पुलिस ने तुरंत दिल्ली पुलिस, इमीग्रेशन अधिकारियों और दूतावास से संपर्क किया। सामूहिक प्रयासों के चलते फ्लाइट टेकऑफ से ठीक पहले युवती को एयरपोर्ट से सुरक्षित बरामद कर लिया गया।
मानव तस्करी की आशंका, मामला दर्ज
पुलिस को आशंका है कि यह कोई अकेली घटना नहीं है, बल्कि एक संगठित गिरोह का हिस्सा हो सकती है जो ग्रामीण इलाकों की भोली-भाली लड़कियों को विदेश में बेचने का काम करता है। इस मामले में साइबर सेल की मदद से जांच जारी है और आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
काउंसलिंग के बाद परिजनों को सौंपी गई लड़की
पुलिस ने युवती की काउंसलिंग कराई और उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। अधिकारियों का कहना है कि समय रहते कार्रवाई न होती तो लड़की के साथ क्या होता, इसका अंदाजा भी डरावना हैं.