काशीपुर में कांग्रेस नेता पर हमले के दो आरोपी गिरफ्तार, तीसरे की तलाश जारी – आपसी रंजिश बनी वजह

काशीपुर, उधम सिंह नगर: कांग्रेस पार्टी के आईटी सेल संयोजक एवं प्रदेश सचिव रवि पपनै पर हमले के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरे आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस जांच में सामने आया है कि हमला आपसी रंजिश के चलते किया गया था।
आईटीआई थाना क्षेत्र की सैनिक कॉलोनी निवासी रवि पपनै पर 16 जून की रात तीन नकाबपोश बदमाशों ने उस समय हमला कर दिया, जब वह कृष्णा अस्पताल के पास फर्नीचर की दुकान के सामने स्लैब पर बैठकर मोबाइल पर वीडियो देख रहे थे। अचानक तीन हमलावरों ने बेल्ट से मारपीट शुरू कर दी और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। हमले में रवि पपनै को आंख, नाक, होंठ, पीठ सहित कई हिस्सों में गंभीर चोटें आईं।
घटना का एक वीडियो भी हमलावरों ने मोबाइल से बनाया और फरार हो गए। रवि की तहरीर पर पुलिस ने बीएनएस की धाराएं 115, 131, 351(2), 352 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक काशीपुर अभय सिंह व क्षेत्राधिकारी दीपक कुमार के नेतृत्व में दो टीमों का गठन किया गया। एक टीम ने घटनास्थल के CCTV फुटेज खंगाले और दूसरी टीम ने मैन्युअल पहचान पर काम किया।
जांच में सामने आया कि हमले को अयान शेख पुत्र जावेद, सौरभ दिवाकर पुत्र सुरेश दिवाकर, और हर्षित राणा – तीनों निवासी जसपुर खुर्द, काशीपुर ने अंजाम दिया था। पुलिस ने 22 जून को अयान शेख और सौरभ दिवाकर को चैती मैदान के पास से गिरफ्तार कर लिया, जबकि हर्षित राणा की गिरफ्तारी अभी बाकी है।
मुख्य आरोपी अयान शेख एक शातिर अपराधी बताया जा रहा है, जिसके खिलाफ पहले से 12 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें लूट, चोरी और मारपीट शामिल हैं। पूछताछ में अयान ने बताया कि कुछ समय पहले एक स्थानीय युवक से उसका विवाद हुआ था, जिसमें रवि पपनै ने उस युवक का पक्ष लिया था। इसी रंजिश के चलते मौका पाकर रवि पर हमला किया गया।
फिलहाल पुलिस तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है और अन्य कानूनी कार्रवाई भी प्रगति पर है।
📌 जिला पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
 
				


