विकासनगर में भीषण सड़क हादसा: अज्ञात वाहन ने स्कूटी को मारी टक्कर, तीन युवकों की दर्दनाक मौत

विकासनगर : उत्तराखंड के विकासनगर-सेलाकुई मार्ग पर बीती रात एक भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। लेबर चौक के पास स्कूटी सवार युवकों को एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
सेलाकुई थाना पुलिस के अनुसार, रात लगभग 11:10 बजे कंट्रोल रूम को वाहन दुर्घटना की सूचना मिली। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची, जहां तीन युवक घायल अवस्था में मिले।
-
सूरज (20 वर्ष) — स्कूटी चला रहा था, मौके पर ही मृत्यु।
-
अनिल (22 वर्ष) — स्कूटी पर पीछे बैठा था, उपचार के दौरान मृत्यु।
-
मुकेश (26 वर्ष) — तीसरा सवार, गंभीर रूप से घायल, बाद में मृत्यु।
तीनों युवक सेलाकुई स्थित एक कंपनी में कार्यरत थे और जमालपुर में अपने मित्र सुरजीत के जन्मदिन की पार्टी से लौटते वक्त शराब के ठेके की ओर जा रहे थे। इसी दौरान लेबर चौक के पास एक तेज़ रफ्तार अज्ञात वाहन ने स्कूटी को चपेट में ले लिया।
सेलाकुई थाना के वरिष्ठ उप निरीक्षक जितेन्द्र कुमार ने बताया कि हादसे की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी गई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और अज्ञात वाहन व चालक की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी गई है। आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
हादसे के बाद मृतक युवकों के घरों में कोहराम मच गया है। पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। स्थानीय लोगों और परिचितों ने शासन से दोषी वाहन चालक की जल्द गिरफ्तारी और पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है।